12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, अस्पतालों में नहीं आया ओआरएस

पटना : सूबे में भीषण गरमी के कारण डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. खास कर छोटे बच्चे और उम्रदराज लोग इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग को जरा भी चिंता नहीं है. यही वजह है कि अभी तक ओआरएस के पैकेट तक नहीं आ पाये हैं. पीएमसीएच […]

पटना : सूबे में भीषण गरमी के कारण डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. खास कर छोटे बच्चे और उम्रदराज लोग इसकी चपेट में अधिक आ रहे हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग को जरा भी चिंता नहीं है.
यही वजह है कि अभी तक ओआरएस के पैकेट तक नहीं आ पाये हैं. पीएमसीएच में शिशु विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 20 से 25 बच्चे डायरिया और उलटी की चपेट में आकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
सरकार का निर्देश भी ताक पर : सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, रेफरल अस्पताल, और मेडिकल कॉलेज में लू और डायरिया से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ सभी स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस पैकेट, आइवी फ्लूइड और जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था करनी है.
इतना ही नहीं अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और डायरिया से प्रभावित इलाकों के लिए आवश्यकता अनुसार एस्टैटिक व चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के पांच दिन बाद भी अब तक ओआरएस तक की व्यवस्था नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें