पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षा में शामिल 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक खुशखबरी है. बहुत जल्द बोर्ड 15 लाख मैट्रिक और 13 लाख इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित करेगा. जानकारी के मुताबिक विभाग के अनुसार कॉपी की जांच का काम पूरा हो चुका है. अब केवल गणना का काम बाकी है. सूत्रों की मानें तो 8 मई को परिणाम प्रकाशित कर दिये जायेंगे. साथ ही रिजल्ट को इंटरनेट पर भी देखा जा सकेगा. बोर्ड के मुताबिक इंटर का परिणाम आ जाने के बाद मैट्रिक के परिणाम को प्रकाशित करने का काम किया जायेगा.
20 मई को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
बोर्ड के चेयरमैन ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि 20 मई तक संभवतः मैट्रिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी. बोर्ड के मुताबिक मैट्रिक की कॉपियों के उत्तरपुस्तिका की जांच का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. बहुत जल्द 10 प्रतिशत भी पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद विधिवत रिजल्ट की घोषणा की जायेगी.
दाखिला लेने में होगी आसानी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि चुकी बोर्ड यह चाहता है कि छात्रों को आगे नामांकन में सुविधा हो इसलिए समयानुसार रिजल्ट का प्रकाशित करने पर विचार किया गया है. कुल मिलाकर इंटर और मैट्रिक में 28 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं जिनका परिणाम आना अभी बाकी है.