12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बुजुर्गों की देख-रेख के लिए एक्ट लायेगी सरकार

महिला सशक्तीकरण व नि:शक्तता नीति के बाद वृद्ध जन नीति की चल रही तैयारी ड्राफ्ट तैयार, तीन मई को विशेषज्ञों की होगी बैठक पटना : राज्य भर के बुजुर्गों की देखभाल को लेकर राज्य सरकार जल्द ही बुजुर्ग नीति लाने जा रही है. समाज कल्याण विभाग ने बिहार राज्य वृद्ध जन नीति 2016 का प्रस्ताव […]

महिला सशक्तीकरण व नि:शक्तता नीति के बाद वृद्ध जन नीति की चल रही तैयारी
ड्राफ्ट तैयार, तीन मई को विशेषज्ञों की होगी बैठक
पटना : राज्य भर के बुजुर्गों की देखभाल को लेकर राज्य सरकार जल्द ही बुजुर्ग नीति लाने जा रही है. समाज कल्याण विभाग ने बिहार राज्य वृद्ध जन नीति 2016 का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. तीन मई को विशेषज्ञों की होनेवाली बैठक में इस ड्राफ्ट पर चर्चा होगी. ड्राफ्ट को हिमाचल प्रदेश, केरल व तमिलनाडु आदि राज्यों में लागू वृद्ध जन नीति का अध्ययन कर तैयार किया गया है.
सामाजिक व आर्थिक विकास पर होगा जोर : समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित सक्षम की ओर से तैयार ड्राफ्ट पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. इसके लिए गैर सरकारी संस्थाओं यूनिसेफ, हेल्पेज इंडिया, केयर व ऑक्सफेम जैसी संस्थाओं के साथ मिल कर काम किया जा रहा है. नीति के तहत बुजुर्गों का आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर प्रयास किये जायेंगे.
एक्सपर्ट रखेंगे अपनी राय
नीति पर विचार-विमर्श को लेकर सक्षम कार्यालय में तीन मई को बैठक बुलायी गयी है. इस क्षेत्र में कार्य करनेवाले विशेषज्ञ ड्राफ्ट के विभिन्न बिंदुओं पर अपनी राय रखेंगे. इसके तहत राज्य में कितने बुजुर्ग हैं? कितने बुजुर्ग एकल हैं? दिव्यांग हैं? कितने पेंशनधारी है? इन सब का डिटेल तैयार किया जायेगा. इससे उनके विकास के लिए लाभकारी नीति तैयार की जायेगी.
महिलाओं के लिए नीति होगी लागू
इससे पहले राज्य में महिला सशक्तीकरण नीति 2015 का गठन किया गया है. वहीं, नि:शक्त जन नीति 2015 तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है. जल्द ही नीति को मंजूरी मिलते ही नि:शक्त जन नीति लागू कर दी जायेगी.
विशेषज्ञों की ली जा रही है राय
राज्य में वृद्ध जन नीति बनायी जा रही है. इसके लिए विभागों से बात की जा रही है. ड्राफ्ट तैयार किया गया है. विशेषज्ञों की राय ली जा रही है.
अविनाश कुमार, राज्य प्रबंधक, सक्षम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें