13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के 10 साल के विजन पर होगी चर्चा

‘बिहार : उम्मीद की उड़ान’ कॉन्क्लेव आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन पटना : एएडवांटेज ग्रुप की ओर से ‘बिहार : उम्मीद की उड़ान’ का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. होटल मौर्या में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें नीतीश कुमार के 2025 के विजन और कैसे बिहार को […]

‘बिहार : उम्मीद की उड़ान’ कॉन्क्लेव आज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
पटना : एएडवांटेज ग्रुप की ओर से ‘बिहार : उम्मीद की उड़ान’ का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. होटल मौर्या में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसमें नीतीश कुमार के 2025 के विजन और कैसे बिहार को इन सालों में डेवलप किया जायेगा, इस पर चर्चा की जायेगी. पिछले 10 सालों में किये गये कामों व आगे आनेवाले 10 सालों में उठाये जानेवाले कदमों के बारे में अपनी बात रखेंगे. कॉन्क्लेव में उद्घाटन व समापन सत्र के अलावा छह अन्य सत्र भी होंगे.
उद्घाटन सत्र में एडवांटेज ग्रुप के सीइओ व फाउंडर खुर्शीद अहमद, पीआरसीएआइ के प्रेसिडेंट नितिन मंत्री, इइएमए के प्रेसिडेंट शब्बास जोशेफ के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य वक्ता होंगे.
पहले सत्र में ‘कम्युनिटिंग फोर ए न्यू बिहार : चुनौती व अवसर’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, आद्री के सदस्य सचिव शैवाल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार शिशिर सिन्हा, अनुराग बत्रा अपने विचार रखेंगे. दूसरे सत्र में ‘एजुकेशन इन बिहार : एक्सपेटेशन वेरियस रियलिटी’ विषय पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, छत्तीसगढ़ के आइएएस ओपी चौधरी, कोका-कोला के वाइस प्रेसिडेंट इस्तियाक अहमद, ओडिशा शिक्षाविद अजय बाहदुर सिंह अपने विचार वक्त करेंगे. वहीं, ‘स्वस्थ बिहार : टोबैको फ्री बिहार’, ‘स्ट्रेश फ्री लाइफ’ और ‘लाइटिंग लाइफ इन बिहार’ विषय पर अलग-अलग वक्ता केस स्टडी पेश करेंगे. तीसरे सेशन में ‘द पाथ टू हेल्दी बिहार’ विषय पर जितेंद्र कुमार सिंह, डाॅ एए हई, डाॅ धर्मेंद्र नागर, प्रो डाॅ एआर विश्वास, यामिन मजूमदार और निपूर्ण गुप्ता अपनी राय रखेंगे.
कॉन्क्लेव में होंगे छह सत्र
चौथे सत्र में ‘यंग एंड रिस्टलेस डायलिमा ऑफ द यूथ द ड्राइव चेंज ‘ विषय पर गणितज्ञ आनंद कुमार, डाॅ रंजना कुमारी, पूर्व क्रिकेटर सैयद सबा करीम, स्वप्निल कोठारी, मो जफर इकबाल व अमित प्रभु अपने विचार रखेंगे.
पांचवे सत्र ‘द अनटोल्ड बिहार’ विषय पर राज्यसभा सांसद हरिवंश, सांसद मनोज तिवारी, सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, श्याम शर्मा, विनय कुमार वुटुकुरु अपने विचार रखेंगे. छठे सत्र में ‘शोकेशिंग बिहार’ विषय पर इइएमए के प्रेसिडेंट शब्बास जोसेफ मुख्य वक्ता होंगे और कला, संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, सीएम सिंह, अरुण शर्मा और मिहिर भोले अपने विचार रखेंगे. समापन समारोह में ‘फिलेक्शन ऑफ 10 बिहार्स एंड वैलिडिक्ट्री ‘ विषय पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, पटना हाइकोर्ट के जज समरेंद्र प्रताप सिंह, जस्टिस अंजना प्रकाश और जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी अपने विचार रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें