Advertisement
नशेड़ी ने नशामुक्ति केंद्र में खूब मचाया उत्पात
पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुले नशा मुक्ति केंद्र में शराब नहीं मिलने पर गुरुवार को एक नशेड़ी ने खूब उत्पात मचाया. घटना बुधवार की रात की है. बाढ़ के रहने वाले 69 साल के रामजी राम (काल्पनिक नाम) का इलाज पिछले पांच दिनों से नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है. दो […]
पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुले नशा मुक्ति केंद्र में शराब नहीं मिलने पर गुरुवार को एक नशेड़ी ने खूब उत्पात मचाया. घटना बुधवार की रात की है. बाढ़ के रहने वाले 69 साल के रामजी राम (काल्पनिक नाम) का इलाज पिछले पांच दिनों से नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है.
दो दिन तक तो वह ठीक रहा लेकिन तीसरे दिन से वह अपने परिजनों से बार-बार शराब की मांग कर रहा है. घर वालों ने शराब नहीं होने की बात कही तो उसने वार्ड में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. फिर वह वार्ड से बाहर निकलआया और अपने कपड़े उतार कैंपस में दूसरे लोगों से अभद्रता करना शुरू कर दिया. हो-हल्ले की खबर सुन मौके पर सिक्योरिटी पहुंची आैर मरीज को पकड़ वार्ड के बेड पर पहुंचा दिया. इसके बाद डॉक्टर ने उसे नींद की दवा देकर सुला दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement