Advertisement
पीजी पास डॉक्टर तीन साल ड्यूटी करें प्रदेश में, वरना जुर्माना
पटना : बिहार के एमबीबीएस छात्रों ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अन्य राज्यों की तरह बिहार में पीजी करनेवाले छात्रों से तीन साल का बांड भरवाया जाये. ऐसा करने से यहां पीजी पास करने वाले छात्र निर्धारित समय तक दूसरे राज्यों में नहीं जा पायेंगे. इसके लिए विभिन्न राज्यों में यह प्रावधान […]
पटना : बिहार के एमबीबीएस छात्रों ने सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अन्य राज्यों की तरह बिहार में पीजी करनेवाले छात्रों से तीन साल का बांड भरवाया जाये. ऐसा करने से यहां पीजी पास करने वाले छात्र निर्धारित समय तक दूसरे राज्यों में नहीं जा पायेंगे.
इसके लिए विभिन्न राज्यों में यह प्रावधान है कि पीजी छात्रों से एक बांड भरवाया जाता है, जिसमें यह लिखा रहता है कि कोर्स पूरा करने के बाद वे उसी राज्य में काम करेंगे. जब तक अपना सर्विस बांड का समय पूरा नहीं हो जाता है, वे दूसरे राज्यों में नहीं जायेंगे.
इस नयी पहल के बाद छात्र बिहार के मेडिकल कॉलेज को अगर छोड़ भी देंगे, तो उनको सरकारी संस्थान में ही तीन सालों तक काम करना होगा. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा. सर्विस बांड के माध्यम से बिहार में डॉक्टरों की कमी दूर हो जायेगी और इसका फायदा मरीजों को मिलेगा. एमबीबीएस छात्र इसके लिए पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा से मिल कर प्रस्ताव सौंप चुके हैं और अब इस प्रस्ताव को सरकार से स्वीकृत मिलने की देरी है.
इसे लागू कराने के लिए बिहार के सभी एमबीबीएस छात्र व पीजी डॉक्टर अपने-अपने मेडिकल कॉलेजों में बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ छात्रों ने बताया कि यह नियम कई राज्यों में चल रहा है और इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है. अगर सरकार दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी यह नियम लागू कर दे, तो इसका दूरगामी परिणाम मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement