17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहरी अपराधियों पर पुलिस की नजर

पटना: श्री कृष्णपुरी थाना क्षेत्र में ठेकेदार राजीव सिंह की हत्या के बाद फरार हत्यारों के गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही शहर के बाहरी इलाकों पर भी नजर रख कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस वाहनों की चेकिंग के साथ ही ठेकेदार के दुश्मनों […]

पटना: श्री कृष्णपुरी थाना क्षेत्र में ठेकेदार राजीव सिंह की हत्या के बाद फरार हत्यारों के गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ ही शहर के बाहरी इलाकों पर भी नजर रख कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस वाहनों की चेकिंग के साथ ही ठेकेदार के दुश्मनों की लिस्ट भी तैयार कर रही है. उनसे भी पूछताछ की जायेगी.

बाहरी संदिग्धों पर पुलिस की खास नजर
विधायक अनंत सिंह के नजदीकी राजीव सिंह के हत्या में नामजद आरोपित भोला सिंह उर्फ भोली और मुकेश सहित अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने खोजबीन का दायरा बढ़ा दिया है. आरोपितों के मूल निवास स्थान पंडारक में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पटना के बाहरी क्षेत्रों में आनेवाले संदिग्ध लोगों के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी ली जा रही है.

रास्तों की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच
हत्यारों के पटना से बाहर फरार होने के संदेह के बाद पुलिस सीमावर्ती जिलों की पुलिस से संपर्क कर उनके बारे में सूचना एकत्र कर रही है. इस दौरान पुलिस ने नामजद अभियुक्तों की फोटो भी उपलब्ध करायी है. पुलिस की नजर पटना से बाहर जानेवालों पर भी है. इसी क्रम में बाहर जानेवाले रास्तों की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जांच की गयी. यह जांच बुधवार की देर रात तक जारी रही. इस दौरान महात्मा गांधी सेतु, हाइवे, दानापुर, आरा की तरफ जाने वाली सड़क पर बैरियर लगा कर चेकिंग की गयी.

क्या था मामला
विधायक अनंत सिंह के करीबी ठेकेदार राजीव सिंह की रविवार की देर रात अपराधियों ने पश्चिमी आनंदपुरी नाले के समीप शिव विष्णु इनकलेव की लिफ्ट में गोलियों से भून दिया था. चार की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब राजीव सिंह लिफ्ट से अपने थर्ड फ्लोर स्थित फ्लैट संख्या 302 में जा रहे थे. अपराधियों ने लिफ्ट को सेकेंड फ्लोर पर ही रोक कर घटना को अंजाम दिया और पैदल ही अपार्टमेंट में बने लोहे के गेट को फांद कर फरार हो गये. इस मामले में राजीव सिंह के मित्र राजेश कुमार बबलू के बयान के आधार पर भोला सिंह उर्फ भोली और मुकेश को नामजद बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें