कलरफुल प्रोग्राम में सर्टिफिकेट का वितरण – प्रो रमा सेन ने संगीत डिपार्टमेंट को दिया 50000 रुपये का चेक- 10 स्टूडेंट्स को कोर्स वर्क सर्टिफिकेट किया गया वितरित लाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज में संगीत विभाग द्वारा संगीत में पीएचडी कर रहीं स्टूडेंट्स के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया. पीएचडी स्टूडेंट्स को शुक्रवार को छह माह के कोर्स वर्क समाप्त करने पर उन्हें सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर शोध आलेख का संकलन वाली बुक ‘झंकार’ का भी विमोचन हुआ, जिसे प्रो रमा सेन, डॉ अरविंद कुमार, नीरा चौधरी, सुधांशु प्रकाश, मंजुलिका सरकार व निहार चौधरी ने किया. इसमें सभी रिसर्च स्कॉलर का आलेख छपा हुआ है. यह बुक आइएसबीएन नंबर के साथ प्रकाशित की गयी है. इस खास मौके पर संगीत के रिसर्च स्कॉलर में प्रीति मिश्रा एवं सिंकी कुमारी ने दादरा ‘श्याम तोरे नजरिया लग जाई… व चैती ‘चैत मास बोली रे कोयलिया…’ गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं रंजना कुमारी ने विद्यापति के गीतों से कार्यक्रम का अंत किया, इनका तबले पर संगत पंकज कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन अणीमा श्रीवास्तव ने किया. विभाग काे हरसंभव मदद का आश्वासनइस मौके पर प्रो रमा सेन ने संगीत विभाग को 50000 रुपये का चेक दिया. उन्होंने कहा कि संगीत विभाग को इस राशि से जो खरीदना हो, खरीद सकता है. डिपार्टमेंट की बेहतरी के लिए उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने चेक विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार को सौंपा. इस मौके पर सभी अतिथियों को विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया. वहीं, प्रो नीरा चौधरी, प्रो अरविंद कुमार के साथ सभी टीचर्स को रिसर्च स्कॉलर्स ने सम्मानित किया. विभाग ने भी सभी रिसर्च स्कॉलर्स को कोर्स वर्क पूरे करने पर सम्मानित किया. इसमें प्रीति मिश्रा, सिंकी कुमारी, दर्शना, रंजना झा, अंकिता कुमारी, सरिता पटेल, अर्चना कुमार रंजन, पंकज कुमार शर्मा, अणिमा श्रीवास्तव व कुमारी रूपाली शामिल थी.
BREAKING NEWS
कलरफुल प्रोग्राम में सर्टिफिकेट का वितरण
कलरफुल प्रोग्राम में सर्टिफिकेट का वितरण – प्रो रमा सेन ने संगीत डिपार्टमेंट को दिया 50000 रुपये का चेक- 10 स्टूडेंट्स को कोर्स वर्क सर्टिफिकेट किया गया वितरित लाइफ रिपोर्टर, पटनामगध महिला कॉलेज में संगीत विभाग द्वारा संगीत में पीएचडी कर रहीं स्टूडेंट्स के बीच सर्टिफिकेट वितरण किया गया. पीएचडी स्टूडेंट्स को शुक्रवार को छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement