Advertisement
अब भागेंगे मच्छर, खरीदी जायेंगी 12 फॉगिंग मशीनें
स्थायी समिति व निगम अधिकारियों के साथ बनी सहमति पटना : निगम प्रशासन जल्द ही 12 फॉगिंग मशीनें खरीदेंगी. ये मशीनें दो तरह की हैं. फॉगिंग मशीन खरीदने पर स्थायी समिति सहित निगम अधिकारियों के साथ सहमति बन गयी है. निगम प्रशासन चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर देने की प्रक्रिया में लगी है. संभावना है […]
स्थायी समिति व निगम अधिकारियों के साथ बनी सहमति
पटना : निगम प्रशासन जल्द ही 12 फॉगिंग मशीनें खरीदेंगी. ये मशीनें दो तरह की हैं. फॉगिंग मशीन खरीदने पर स्थायी समिति सहित निगम अधिकारियों के साथ सहमति बन गयी है. निगम प्रशासन चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर देने की प्रक्रिया में लगी है. संभावना है कि दो-तीन दिनों में एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा. वर्क ऑर्डर देने के 15 दिनों के अंदर एजेंसी फॉगिंग मशीन आपूर्ति करेगी.
दिखाया गया डेमो : दो दिन पहले एक कंपनी ने भी फॉगिंग मशीन का डेमो दिखाया. इस कंपनी को बुडको द्वारा चयनित किया है और कीमत भी तय किया गया है. बुडको द्वारा तय कीमत के अनुसार एक मशीन के साथ वाहन की कीमत पांच लाख रुपये है. उप नगर आयुक्त (सफाई व योजना) मुमुक्षु कुमार चौधरी ने डेमो देखने के बाद मेयर अफजल इमाम को फीचर की जानकारी दी.
इसके बाद मेयर ने कहा कि प्लस फॉग की मशीन काफी महंगी है, जिसे छोड़ कर यही मशीन की खरीदारी सुनिश्चित करें. इस पर उप नगर आयुक्त ने कहा कि प्लस फॉग की मशीन मजबूत है और दोनों का सर्विस पटना में है. इस स्थिति में प्लस फॉग की चार मशीन और शेष बुडको से खरीद करने पर सहमति बन गयी.
मच्छर मारने के नाम पर खानापूर्ति
तीन वर्षों से मच्छर मारने के नाम पर खानापूर्ति होती है. निगम क्षेत्र में उन्हीं इलाकों में फॉगिंग का छिड़काव होता है, जहां सरकारी कार्यक्रम का आयोजन है या फिर वीवीआइपी लोग रहते हैं. आमलाेग शाम होते ही मच्छर के प्रकोप से परेशान होने के लिए मजबूर होते हैं. इसका कारण है कि नगर निगम के किसी अंचल में पर्याप्त संख्या में फॉगिंग मशीन नहीं है. सिर्फ नूतन राजधानी अंचल में फॉगिंग के नाम पर एक मशीन है, जिससे कागजी तरीके से रोटेशन पर फॉगिंग करायी जा रही है.
जर्मन कंपनी से चार मशीनें
29 मार्च को हुई स्थायी समिति की बैठक में जर्मन कंपनी प्लस फॉग के प्रतिनिधि ने मशीन का डेमो दिखाया. इस दौरान सिंगल व डबल सिलिंडर की मशीन का प्रेजेंटेशन दिया. प्रेजेंटेशन दिखने के बाद चार फॉगिंग मशीनें खरीदने का निर्णय लिया. गौरतलब है कि प्लस फॉग कंपनी के डबल सिलिंडर की मशीन की कीमत नौ लाख रुपये हैं. इसके अलावा अलग से ऑटो की खरीदारी करनी होगी. इससे एक मशीन पर 11 लाख रुपये कीमत आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement