14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनतख्त साहिब से सेवादारोंे को शिफ्ट करने को बैठक सेवादारों व प्रबंधक कमेटी के बीच हुईसोनार टोली गुरुद्वारा प्रतिनिधिपटना सिटी. तख्त साहिब परिसर में रह रहे सेवादारों की कमेटी व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के बीच बैठक हुई. जिसमें तख्त साहिब में रहने वाले सेवादारों को […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनतख्त साहिब से सेवादारोंे को शिफ्ट करने को बैठक सेवादारों व प्रबंधक कमेटी के बीच हुईसोनार टोली गुरुद्वारा प्रतिनिधिपटना सिटी. तख्त साहिब परिसर में रह रहे सेवादारों की कमेटी व प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के बीच बैठक हुई. जिसमें तख्त साहिब में रहने वाले सेवादारों को आवास खाली कराने के मामले में चर्चा हुई. बैठक की प्रधानगी कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने की. जबकि बैठक में प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्र पाल सिंह व धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन उपस्थित थे, जबकि सेवादारों की ओर से सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, दलजीत सिंह, राजनंदन, लोकिंदर सिंह, रामेश्वर राम शामिल हुए. वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि सेवादारों को आवास खाली करने के लिए कहा गया, लेकिन वो गुरु के बाग गुरुद्वारा में बनाये गये 80 फ्लैट में सेवादार शिफ्ट नहीं होना चाहते है. जबकि टेंट सिटी के लिए पुराने भवन को तोड़ व्यवस्था करनी है, सेवादारों का कहा गया है कि आवास खाली कर किराये पर मकान ले, कमेटी उसका भुगतान करेगी. साथ ही सोनार टोली गुरुद्वारा में छह कट्टा जमीन पर सेवादारों के लिए आवास बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. उपाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में दो दिनों के बाद फिर बैठक होगी. ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से दुकानों में लगी आग बुझाने के क्रम पिता-पुत्र आंशिक तौर पर जख्मी दो यूनिट ने मशक्कत कर बुझायी आग प्रतिनिधिपटना सिटी. सुल्तानगंज क्षेत्र में महेंद्रू के पास गुरुवार की ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से दो दुकानों में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में हजारों रुपये की संपति जल कर नष्ट हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो फायर यूनिट ने आग की लपटों पर काबू पाया. इधर अगलगी की घटना से अशोक राजपथ पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रांसफॉर्मर के समीप में वीरेंद्र कुमार दास की गैस चूल्हा की दुकान थी. शाम साढ़े छह बजे के आसपास में ट्रांसफॉर्मर से तेजी के साथ चिंगारी उठी, जिसके बाद दुकान में आग पकड़ लिया, चर्चा है कि गैस रिफिलिंग को रखे सिलिंडर की वजह से यह हादसा हुआ. हालांकि दुकानदार इससे इनकार कर रहा है, इसी बीच आग बुझाने के क्रम में रवींद्र साह व उनका बेटा गौरव जख्मी हो गया. आग की तेज लपटों ने एक साइबर कैफे व लस्सी दुकान को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा, इसी बीच सूचना पाकर पटना से एक व पटना सिटी से एक फायर यूनिट आग बुझाने पहुंची. लगभग दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर अशोक राजपथ पर अफरा-तफरी मची रही. जाम की स्थिति बन गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें