लव, सेक्स और धोखा के बाद फरार प्रेमी धराया – एक महीने से फरार चल रहे आरोपित को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, प्रेमिका ने दर्ज करायी शिकायत – प्रेमिका का आरोप दूसरे युवती से कर ली दोस्ती, पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता4पटना एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी में काम करने वाली युवती के फोन पर आया रांग नंबर कब जीवन का हिस्सा बन गया उसे पता ही नहीं चला. चिकनी-चुपड़ी बातों ने ऐसा असर किया कि एक अजनबी से उसे प्यार हो गया. युवती उसकी बातों में उलझती गयी और युवक बड़ी होशियारी से प्रेम का नाटक करता रहा. दोनों बेहद करीब आये और मंदिर में जाकर चुपके से शादी कर ली. लेकिन, युवक का असली रूप तब सामने आया जब युवती के गर्भवती होने के बाद वह भागने लगा. तमाम परेशानियों के बाद भी युवती ने अपने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बीमारी से बचा नहीं सकी. ऐसे वक्त में प्रेमी के साथ छोड़ देने से टूट चुकी प्रेमिका कोतवाली का चक्कर काट रही थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया. दरअसल, निजी कंपनी में काम करने वाले दोनों युवक-युवती फोन के बाद फेसबुक से जुड़ गये थे. धीरे-धीरे यह आकर्षण प्यार में बदल गया. दोनों मिलते जुलते रहे. युवक ने युवती को शादी के लिए तैयार की और मंदिर में जाकर शादी कर ली. कंकड़बाग का रहने वाला लड़का कोतवाली क्षेत्र में भाड़े पर कमरा लिया और दोनों एक साथ रहने लगे. यह बात उसने अपने घरवालों को नहीं बताया था. इस बीच युवती गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी होने पर युवक उससे दूर-दूर रहने लगा. एक माह पहले वह अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया. इस बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बीमारी के कारण बच्चे की मौत हो गयी. प्रेमी के इस धोखे से आक्रोशित उसकी प्रेमिका ने कोतवाली में आवेदन दिया. वह रोज कोतवाली का चक्कर काट रही थी. इस पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और बुधवार को आरोपित प्रेमी को पकड़ लिया. युवक से कोतवाली में पूछताछ की जा रही है. इस मामले में युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है.
लव, सेक्स और धोखा के बाद फरार प्रेमी धराया
लव, सेक्स और धोखा के बाद फरार प्रेमी धराया – एक महीने से फरार चल रहे आरोपित को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, प्रेमिका ने दर्ज करायी शिकायत – प्रेमिका का आरोप दूसरे युवती से कर ली दोस्ती, पुलिस कर रही पूछताछ संवाददाता4पटना एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी में काम करने वाली युवती के फोन पर आया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement