13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे में मिले तीन सड़कों पर 23 नर्मिाणाधीन भवन

सर्वे में मिले तीन सड़कों पर 23 निर्माणाधीन भवन22 भवनों पर चलाया जायेगा निगरानीवाद का केस संवददाता4पटनापिछले माह विधान परिषद में अवैध निर्माण का मामला उठा था. विभागीय मंत्री स्पष्ट रूप इसका जवाब नहीं दे सकते थे. इस पर काफी हंगामा भी हुआ. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने राजधानी के एग्जिबिशन रोड, एसपी […]

सर्वे में मिले तीन सड़कों पर 23 निर्माणाधीन भवन22 भवनों पर चलाया जायेगा निगरानीवाद का केस संवददाता4पटनापिछले माह विधान परिषद में अवैध निर्माण का मामला उठा था. विभागीय मंत्री स्पष्ट रूप इसका जवाब नहीं दे सकते थे. इस पर काफी हंगामा भी हुआ. इसको लेकर नगर आयुक्त जय सिंह ने राजधानी के एग्जिबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड और फ्रेजर रोड पर निर्माणाधीन भवनों का सर्वे कराया है. अभियंताओं की टीम ने जो सर्वे रिपोर्ट सौंपी है, उसके मुताबिक इन तीन सड़कों के लिंक पथ पर 23 निर्माणाधीन भवन हैं. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि जांच टीम ने जो सर्वें रिपोर्ट दी है, उसमें 22 भवन बॉयलॉज का उल्लंघन कर बनाया जा रहा है, जिस पर निगरानीवाद केस शीध्र दर्ज किया जायेगा. एक भवन पर पूर्व में ही केस चल रहा है. इसके साथ ही वार्ड स्तर पर टीम गठित कर अवैध निर्माण का चिह्नित कर केस दर्ज किया जायेगा. कहां-कहां हो रहा है निर्माण 1 शशि भूषण सिंह, धनराज टावर, पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने, हरदी कॉम्प्लेक्स के उत्तरी, फ्रेजर रोड 2 शहनवाज अख्तर व ऐनम अख्तर, सम्राट होटल गली में भारतीय पैलेस के उत्तर, बंदर बगीचा, फ्रेजर रोड3 मुन्ना लाल रजक व टुन्ना लाल रजक, कौशल्या स्टेट के दक्षिण, बंदर बंगीचा4 जस्टिस बी प्रसाद, श्याम किशोरी अपार्टमेंट के सामने, जगत ट्रेड सेंटर के पीछे, फ्रेजर रोड5 संतोष प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने व गोविंद भवन के समीप, शोभा एंड सहेली दुकान के पश्चिम, न्यू डाकबंगला रोडा6 रवींद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के समाने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड7 कवींद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड8 अजय प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के समाने व गोविंद भवन के समीप, न्यू डाकबंगला रोड9 वीरंद्र प्रसाद सिंह, एनपी सेंटर के सामने, लेकमेय सैलून के पूरब, न्यू डाकबंगला रोड10 मनोज कुमार गुप्ता व मीनाक्षी देवी, संप हाउस के दक्षिण, एसपी वर्मा रोड 11 जेडी मॉल, जेडी कंस्ट्रक्शन प्रा लि, संप हाउस के उत्तर, एसपी वर्मा रोड12 कुमार सिं, अरविंद कोचर, हर्ष कोचर व अनीता प्रसाद, वर्मा कर्पूरा हाउस के उत्तर, एसपी वर्मा रोड13 सिद्धि डेवलपर्स, शिवम जी, सुकृति अपार्टमेंट के उत्तर, एसपी वर्मा रोड14 पेरी कंसट्रक्शन, मनोज कुमार, मो फरोज आलम व युनूस अहमद, शाही लेन, एसपी वर्मा रोड15 मनोज भगत, शाही लेन, एसपी वर्मा रोड16 होटल हयात, कुमार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि, पुराना अप्सरा सिनेमा कैंपस के दक्षिण, एग्जिबिशन रोड17 रहमान बिल्डिंग, सिएट कंपाउंड, डॉ मतिउर रहमान, सवेरा होटल के समाने, एग्जिबिशन रोड18. अजय राजवानी, कृष्णा डेवेलपर्स, सहयोगी प्रेस लेन, एक्जीबिशन रोड19. चाणक्या स्क्वायर, निर्माता युनूस कंस्ट्रक्शन प्रा लि, पुराना चाणक्या सिनेमा कैंपास, पूर्वी एग्जिबिशन रोड20. राजन साहू, राजकुमार होटल से दक्षिण, पूर्वी एग्जिबिशन रोड21. मो अली इमाम अहमद, गार्गी ग्रैंड होटल के पीछे, अमीन गर्ल्स हाइ स्कूल के समीप, कबाड़ी गली, एग्जिबिशन रोड22. अनुसुइया देवी, नारायण प्लाजा के पीछे व लक्ष्मी पैलेस अपार्टमेंट के समीप, पश्चिमी एग्जिबिशन रोड23. बिहारी गुप्ता व अन्य, नारायण प्लाजा के पीछे व लक्ष्मी पैलेस अपार्टमेंट के समीप, पश्चिमी एग्जिबिशन रोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें