13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द जंगल बुक देखने को उत्सुक हैं बच्चे

द जंगल बुक देखने को उत्सुक हैं बच्चेरुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है यह हॉलीवुड फिल्मलाइफ रिपोर्टर पटनावैसे तो हर शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जिसे देखने के लिए लोग उत्साहित रहते हैं, लेकिन इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म देखने की सबसे ज्यादा उत्सुकता बच्चों में है. […]

द जंगल बुक देखने को उत्सुक हैं बच्चेरुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है यह हॉलीवुड फिल्मलाइफ रिपोर्टर पटनावैसे तो हर शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती रहती हैं, जिसे देखने के लिए लोग उत्साहित रहते हैं, लेकिन इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म देखने की सबसे ज्यादा उत्सुकता बच्चों में है. इस बार शहर के कई सिनेमाघरों में बच्चों की मोस्ट अवेटेड फिल्म द जंगल बुक रिलीज हो रही है. यह फिल्म हिंदी और इंगलिश दोनों भाषाओं में रिलीज हो रही है. वॉल्ट डिज्नी द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म रुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित एक एडवेंचर फिल्म है, जिसमें जानवरों और बच्चे के बीच के संबंधों को दिखाया गया है. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में बॉलीवुड के कलाकार प्रियंका चोपड़ा, ओमपुरी, शैफाली शाह, इरफान खान और नाना पाटेकर ने फिल्म के विभिन्न पात्रों को अपनी आवाज दी है. ऐसे में कई घरों में बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की प्लानिंग कर रहे हैं. बच्चों की यह खुशी फिल्म रिलीज होने के कई दिनों पहले से ही देखने को मिल रही है. कई लोग फिल्म के टिकट के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं, तो कई लोग बच्चों की जिद पर सिनेमाघरों तक पहुंच रहे हैं. हालांकि गुरुवार से फिल्म का टिकट काउंटर से मिलना शुरू हो जायेगा. इस बारे में सिनेपॉलिस और मोना सिनेमा के टिकट काउंटर पर लोगों ने बताया कि द जगंल बुक के लिए इन्क्वायरी आ रही है, लेकिन टिकट गुरुवार से मिलेगा. प्रोमो में दिख रहे जंगल व जानवर द जंगल बुक फिल्म इस शुक्रवार को शहर के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है. कई बच्चों ने इसे देखने की प्लानिंग कई दिनों पहले से कर रखी है. द जंगल बुक का गाना जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है… चड्डी पहन के फूल खिला है…इन दिनों हर किसी के जुबान पर है. फिल्म के प्रोमो में जंगल और जानवरों के दृश्य बच्चों को काफी आकर्षित कर रहे हैं. प्रोमो देखते हुए बच्चों के साथ-साथ कई बड़े उम्र के लोग भी उत्साहित हो रहे हैं. अपनी बेटी समृद्धि के साथ माेना हॉल आयी अशोक राजपथ की अल्पना कहती हैं कि मैं इधर आयी थी, तो सोची कि पहले से टिकट ले लूं क्योंकि बेटी के साथ-साथ घर के अन्य बच्चे इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर चुके हैं. इसलिए टिकट भी पहले से कराना होगा, लेकिन काउंटर पर पता चला कि फिल्म का टिकट गुरुवार से मिलेगा. सिनेपॉलिस में लगी है कूंग फू पांडाइन दिनों शहर में बच्चों के लिए खास फिल्में आ रही हैं. पिछले सप्ताह सिनेपॉलिस में फर्स्ट अप्रैल को कूंग फू पांडा रिलीज हुई, जिसे परदे पर हिंदी और इंगलिश दोनों में दिखाया जा रहा है. इन फिल्मों को बच्चों ने भी सराहा. इस सप्ताह द जंगल बुक देखने का क्रेज बढ़ते जा रहा है. इसे देखने के लिए बच्चों के साथ-साथ कई कॉलेज स्टूडेंट्स व ऑफिस में काम करनेवाले भी उत्साहित हैं. वे एडवांस टिकट लेने की भी तैयारी कर रहे हैं. इस बारे में सिनेपॉलिस में काम कर रहे सुनील कहते हैं कूंग फू पांडा एक अप्रैल को यहां रिलीज हुई थी. इसे देखने के लिए बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ आये थे. यह फिल्म हिंदी में भी दिखायी गयी. इसी तरह द जंगल बुक देखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित हैं.पहले इन फिल्मों ने बढ़ायी बच्चों की उत्सुकतातारे जमीन परचिल्लर पार्टीद ब्लू अंब्रेलाद हनुमान द गणेशाचक देहवा-हवाआइ एम कलामजलपरीमकड़ीबम-बम बोलेदो दुनी-चारफरारी की सवारीकोटमैं इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार कर रहा था. मुझे इस तरह की फिल्में बहुत पसंद हैं. ऐसी फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हैं. इस फ्राइडे मैं अपने पापा और दीदी के साथ द जंगल बुक देखने जा रहा हूं. मुझे इसका प्रोमो बहुत अच्छा लगता है. फिल्म मजेदार होगी, इसके प्रोमो भी मजेदार हैं.यशस्वी, बोरिंग केनाल रोडमैं द जंगल बुक पूरी फैमिली के साथ देखने जा रहा हूं. फिल्म के टिकट जैसे ही मिलने शुरू हो जायेंगे, मेरे पैरेंट्स टिकट मंगा लेंगे. फिल्म का सीन मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है. इस फिल्म में जो बच्चा काम कर रहा है, उसे देख कर मजा आता है. काश, ऐसा सच में होता कि जानवरों के साथ बच्चे खेल सकते.ऋषू, स्टेशन रोडबहुत दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रही थी. मुझे लगा कि इसका टिकट मिलना शुरू हो गया होगा, इसलिए अपने मम्मी और पापा के साथ टिकट देखने आये थे. लेकिन पता चला कि टिकट गुरुवार से मिलेगा. अब ऑनलाइन टिकट लूंगी, क्योंकि मुझे यह फिल्म पहले दिन ही देखनी है. मेरी कई फ्रेंड्स द जंगल बुक देखने जायेंगी. समृद्धि, अशोक राजपथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें