Advertisement
आज से शुरू होगा मैट्रिक का मूल्यांकन, लगाये गये जैमर
पटना : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन के लिए 93 केंद्र बनाये गये हैं. हर मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसे डीएम कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इंटर की तरह ही मैट्रिक के भी मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगाये गये है. […]
पटना : मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से प्रदेश भर में शुरू हो जायेगा. मूल्यांकन के लिए 93 केंद्र बनाये गये हैं. हर मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसे डीएम कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इंटर की तरह ही मैट्रिक के भी मूल्यांकन केंद्रों पर जैमर लगाये गये है. मैट्रिक का मूल्यांकन 20 अप्रैल तक चलने की उम्मीद है.
मूल्यांकन में 35 हजार एग्जामिनर लगाये गये हैं. एग्जामिनरों की संख्या के अनुसार ही केंद्रों पर हेड एग्जामिनर भी लगाये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सारे एग्जामिनरों को ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया गया है. पांच अप्रैल से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सात अप्रैल तक शिक्षकों को ज्वाइन कर लेना है.
पटना : इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. प्रतिदिन पदाधिकारियों की टीम मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण कर रही है और प्रतिदिन की रिपोर्ट ले रही है. चार अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाना था. पर, कई केंद्रों पर शिक्षकों की कमी से कॉपियों की जांच पूरी नहीं हो पायी है.
वहीं, कुछ केंद्रों में कॉपियों की जांच अंतिम चरण में है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि पटना जिले में कुल 17 केंद्रों पर मूल्यांकन किये जा रहे हैं. 50 फीसदी केंद्रों पर जांच अंतिम चरण में है. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद स्कूलों से मार्क्स मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement