12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञापन में सीएम नहीं, राजनीति शुरू

पथ निर्माण विभाग के िवज्ञापन पर विवाद : भाजपा ने जदयू-राजद के बीच बताया अंतर्कलह, बचाव में आया राजद-जदयू पटना : पथ निर्माण विभाग के विज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तसवीर नहीं होने पर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने इसे जदयू-राजद के बीच अंतर्कलह बताया है, वहीं, राजद-जदयू बचाव के लिए उतर […]

पथ निर्माण विभाग के िवज्ञापन पर विवाद : भाजपा ने जदयू-राजद के बीच बताया अंतर्कलह, बचाव में आया राजद-जदयू
पटना : पथ निर्माण विभाग के विज्ञापन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तसवीर नहीं होने पर राजनीति शुरू हो गयी है. भाजपा ने इसे जदयू-राजद के बीच अंतर्कलह बताया है, वहीं, राजद-जदयू बचाव के लिए उतर गये हैं. पथ निर्माण विभाग के विज्ञापन में सिर्फ उपमुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तसवीर है.
बिहार विधानसभा परिसर में जब मीडिया ने उन्हें घेरा तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि किसी एक का ही विज्ञापन में फोटो हो सकता है. किसी विभाग का अगर कोई कार्यक्रम हो रहा है और मुख्यमंत्री उसमें भाग लेनेवाले हैं, तो विज्ञापन में मुख्यमंत्री की तसवीर छपती है, लेकिन अगर मुख्यमंत्री नहीं आनेवाले होते हैं और विभागीय मंत्री को ही उस कार्यक्रम का उद्घाटन करना है, तो उस मंत्री की तसवीर विज्ञापन में छप सकती है. इन सारी चीजों को देख कर और नोटिस में लेकर विज्ञापन दिया गया है. विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो अब भी डिफरेंसेज दिखाने का काम कर रहे हैं. हमलोगों का सभी चीजों पर साथ कार्यक्रम हो रहा है और किसी प्रकार की कोई दुविधा नहीं है.
जदयू-राजद के बीच अंतर्कलह
उपमुख्यमंत्री ने अपने विभाग के विज्ञापन में मुख्यमंत्री का फोटो नहीं लगवाया. लगता है ऐसा उन्होंने पिछले दिनों आइजीआइएमएस के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की तसवीर गायब रहने के कारण किया. आइजीआइएमएस के कार्यक्रम में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही तसवीर है. इस घटना से जदयू-राजद का अंतर्विरोध खुल कर सामने आ गया है.
नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता
महागंठबंधन में क्षरण नहीं
महागंठबंधन में किसी तरह का क्षरण नहीं है. पार्टी मजबूती के साथ है. विज्ञापन में फोटो छपने ना छपने का मामला छोटा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का विभाग है, उसमें विज्ञापन में उनकी फोटो है तो क्या दिक्कत है. भाजपा को तो अपना घर देखना चाहिए. कैसे तोड़-फोड़ हो रही है और कैसे जल रही है. वे मनुवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और हम नीतियों पर चल रहे हैं.
श्याम रजक, विधानसभा में जदयू के उपनेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें