13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ने छात्राओं से की छेड़खानी

फूटा गुस्सा. विद्यालय में परिजनों ने किया हंगामा, आरोपित गिरफ्तार पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सावर चक हाता मुहल्ले में स्थित गांधी आर्य कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को परिजनों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे परिजन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रवींद्र कुमार द्वारा छात्राओं से अश्लील बात व हरकत करने का विरोध […]

फूटा गुस्सा. विद्यालय में परिजनों ने किया हंगामा, आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सावर चक हाता मुहल्ले में स्थित गांधी आर्य कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को परिजनों ने हंगामा मचाया. हंगामा पर उतरे परिजन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रवींद्र कुमार द्वारा छात्राओं से अश्लील बात व हरकत करने का विरोध कर रहे थे.
हंगामा बढ़ता देख बाद में थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया और आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर थाना आये. इस सिलसिले में विद्यालय प्रधानाध्यापक निरंजन प्रसाद का कहना है कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग कोे लिखा जायेगा.
छात्राओं ने की थी शिकायत
विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक द्वारा द्विअर्थी बातें करने व प्रताड़ित करने की शिकायत परिजनों से की थी. शनिवार की सुबह जब विद्यालय खुला, तो धीरे-धीरे विद्यालय में छात्राओं द्वारा की गयी शिकायत के उपरांत परिजनों की भीड़ जुटने लगी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. आक्रोशित परिजन आरोपित शिक्षक के साथ हाथापाई की. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.
विद्यालय की छात्राओं द्वारा की गयी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया है.
हंगामा कर रहे परिजनों का कहना था कि विद्यालय में अनुपस्थित रहनेवाली छात्राएं जब विद्यालय आती थीं, जो शिक्षक उन्हें ज्यादा प्रताड़ित करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में भी शिक्षक को छात्राओं द्वारा की जा रही हरकत के लिए डांट -फटकार मिल चुकी थी. थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर मामले में तफतीश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें