पटना: दिल्ली के बिल्डर विजय कुमार (सोहो बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ग्रुप) से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले बिंदु सिंह गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनके पास से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, पांच मोबाइल फोन व 11000 नकद बरामद किये. अपराधियों ने बिंदु सिंह के कहने पर रंगदारी वसूलने की बात कही.
अंजाम भुगतने की दी थी धमकी : पटना व नोएडा में बिल्डिंग कार्य में सक्रिय बिल्डर विजय कुमार के मोबाइल पर फोन कर शुक्रवार को 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. रंगदारी मांगनेवाले ने खुद को बिंदु सिंह बताते हुए 20 लाख रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. सूचना मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने विशेष टीम गठित कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के देर शाम बुद्धा कॉलोनी से रंगदारी वसूलने जा रहे पीरबहोर थाना क्षेत्र निवासी अविनाश कुमार, सोनू कुमार और मुद्दसीर उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ के दौरान उक्त अपराधियों ने कई अहम जानकारी दी. एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि रंगदारी वसूलने के अपराध में पुलिस जेल में बंद कैदी बिंदु सिंह को रिमांड पर लेने की कार्रवाई कर रही है.