19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मस्थान में सोने की नक्काशी का कार्य पूरा

शताब्दी गुरुपर्व. दरबार सािहब में चल रहा काम पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु महाराज के जन्म स्थान पर चल रही सोने की नक्काशी का कार्य पूरा हो गया है. प्रबंधक कमेटी के लोगों ने बताया कि बर्मिंघम से आये गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख बाबा मोहिंदर सिंह […]

शताब्दी गुरुपर्व. दरबार सािहब में चल रहा काम
पटना सिटी : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में गुरु महाराज के जन्म स्थान पर चल रही सोने की नक्काशी का कार्य पूरा हो गया है. प्रबंधक कमेटी के लोगों ने बताया कि बर्मिंघम से आये गुरु नानक सेवक निष्काम जत्था के प्रमुख बाबा मोहिंदर सिंह द्वारा नक्काशी कार्य कराया जा रहा है.
इसकी देखरेख बाबा इंद्रजीत सिंह कर रहे हैं. नक्काशी कार्य में जयपुर, बनारस, दिल्ली व पंजाब के एक दर्जन कारीगर लगे हैं.अभी दरबार साहिब में सोने की नक्काशी का कार्य चल रहा है.
हालांकि, जन्म स्थान का कार्य पूरा होने के बाद यह प्रबंधक कमेटी को सौंप दिया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन 19 मार्च को होगा. इधर, गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था के प्रमुख व कारसेवा वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह बाललीला गुरुद्वारा के सामने जहाजी कोठी में डेरा का निर्माण करा हैं. इसी डेरा में 17 मार्च को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़
अाप्रवासी भारतीय भ्रमण पर
संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में यूके से आये 250 अाप्रवासी सिख संगतों के जत्थों ने बुधवार को नालंदा, राजगीर व बोधगया समेत अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया. सुबह में भी जत्था पर्यटन विभाग की बस से घूमने के लिए निकल गया. बताते चलें कि पांच जनवरी, 2017 को होनेवाले शताब्दी गुरुपर्व के प्रचार-प्रसार का कार्य अाप्रवासी जत्थों द्वारा किया जायेगा. इसी को लेकर गुरु महाराज की जन्मस्थली में जत्था आया है.अाप्रवासी सिख संगत के जत्थों में इंग्लैंड, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, केन्या, तंजानिया व जांबिया के लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें