Advertisement
दानापुर नप का 2016-17 का बजट पेश किया गया
दानापुऱ : दानापुर नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी़ बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए कुल 1,25,90,00 रूपये का लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया़ इस वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पेश बजट में कुल अनुमानित आय 98,400,2000 रूपये […]
दानापुऱ : दानापुर नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक की गयी़ बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए कुल 1,25,90,00 रूपये का लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया़ इस वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पेश बजट में कुल अनुमानित आय 98,400,2000 रूपये और कुल अनुमानित व्यय 97,14,12,000 रूपये मात्र दर्शाया गया है़
दूसरी बार दानापुर नगर पर्षद के लिए लाभ वाला बजट बताया गया है़ विगत वर्ष भी लाभ का बजट दिखाया गया था़ परिषद के उपाध्यक्ष राज किशोर यादव ने वितीय वर्ष के लिए बजट प्रस्तुत किये़ श्री यादव ने इस बार वित्तीय वर्ष में कुल आय 98,400,2000 राशि में नगर पर्षद क्षेत्र के विकास व रख-रखाव पर विशेष ध्यान रहेगा़ जिसमें कर्मियों पर लभगत 13 करोड रूपये खर्च का प्रावधान है़
वही लोक सुरक्षा के विविध मद में डेढ करोड , लोक सुविधा मद में पक्की सडक व नाली -शौचालय व जलापूर्ति पाइप लाइन आदि योजना पर करीब 38 करोड 50 लाख राशि खर्च करने का प्रावधान है़
नगर क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए करीब साढे तीन करोड राशि , शहरी गरीबों व महिलाओं के लिए मकान -शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधा प्रदान करने में प्रोजेक्ट रिपोर्ट का निर्माण व कार्यान्वयन में करीब 13 करोड रूपये की व्यवस्था बजट की गयी है़
सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर 2 करोड 75 लाख राशि से स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य से बजट में व्यवस्था है़ साथ ही सबके लिए आवास व वेघरों को रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा निर्माण व रख-रखाव पर 13 करोड खर्च होंगे़ इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, नगर प्रबंधक आभाप्रिया , वार्ड पार्षद केदार सिंह यादव, प्रेम कुमार, अजय कुमार , नीलेश देवी, सुरेंद्र चौरसिया आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement