14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी के नीरज तो बने प्रेरणादूत, आप कब बनेंगे

अच्छी पहल. जिला प्रशासन हर सप्ताह चुनेगा प्रेरणादूत जिला प्रशासन को पोस्ट कार्ड, इ-मेल, फेसबुक से दें अपने काम की सूचना पटना : यदि आप समाज के लिए, आमलोगों के लिए, वंचितों के लिए कुछ प्रेरणादायक काम कर रहे हैं तो उसे छुपायें नहीं. पूरी जानकारी पटना के जिला प्रशासन को मुहैया कराएं. आपको प्रेरणादूत […]

अच्छी पहल. जिला प्रशासन हर सप्ताह चुनेगा प्रेरणादूत
जिला प्रशासन को पोस्ट कार्ड, इ-मेल, फेसबुक से दें अपने काम की सूचना
पटना : यदि आप समाज के लिए, आमलोगों के लिए, वंचितों के लिए कुछ प्रेरणादायक काम कर रहे हैं तो उसे छुपायें नहीं. पूरी जानकारी पटना के जिला प्रशासन को मुहैया कराएं. आपको प्रेरणादूत बनाकर दूसरों के लिए नजीर बनाया जायेगा.
आप सीधे डीएम संजय अग्रवाल को, कलेक्ट्रेट, पटना के पते पर पोस्टकार्ड से पत्र लिख कर जानकारी दे सकते हैं. इ-मेल के जरिये और पटना डिस्ट्रिक्ट प्रेरणा के फेसबुक पेज पर भी जानकारी पोस्ट की जा सकती है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना सिटी के नीरज कुमार को प्ररेणा दूत के रूप में सम्मानित किया गया.
नीरज ने दिव्यांग रूबी कुमारी को जीवन साथी बनाया है. उन्हें प्रशस्तिपत्र के साथ पचास हजार रुपये की एफडी मुख्यमंत्री दिव्यांग जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत दी गयी. पूरे वर्ष में सम्मानित प्रेरणा दूतों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया जायेगा. जिला प्रशासन की ओर से एक प्रेरणा कोषांग बनाया गया है, जो इन जानकारियों को छांटेगी और फिर किसी एक को प्रेरणा दूत बनाया जायेगा. डीएम ने बताया कि समाज में अच्छा काम करनेवालों को प्रेरणा दूत बनाया जायेगा. इसमें शिक्षक, कर्मी, चिकित्सक, पदाधिकारी के साथ नया काम करनेवाले भी शामिल हैं.हर सप्ताह एक प्रेरणा दूत का चयन किया जायेगा.
ऐसे लोगों से प्रेरित होंगे लोग : अभी समाज में ऐसे कई व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अपने व्यवहार व कर्तव्यनिष्ठा से समाज को नयी दिशा दी है. जिला प्रशासन ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर सम्मानित करेगा, ताकि अन्य लोगों के लिए वे प्रेरणा बन सकें. शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, प्रशासन सहित सभी क्षेत्रों में अतुलनीय कार्य करनेवाले को चिह्नित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें