Advertisement
डाकाकांड से भयभीत परिवार ने घर छोड़ा
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नोहसा गांव के उस्मान नगर कॉलोनी निवासी रिटायर वायरलेस इंस्पेक्टर नसीम अंसारी अपने घर हुए भीषण डाका से भय व घबरा कर परिवार समेत अपना घर छोड़ दिया है. गत छह फरवरी को रिटायर इंस्पेक्टर के घर हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की घटना के दौरान उनके अभियंता पुत्र इरशाद और […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नोहसा गांव के उस्मान नगर कॉलोनी निवासी रिटायर वायरलेस इंस्पेक्टर नसीम अंसारी अपने घर हुए भीषण डाका से भय व घबरा कर परिवार समेत अपना घर छोड़ दिया है. गत छह फरवरी को रिटायर इंस्पेक्टर के घर हथियारबंद डकैतों ने भीषण डकैती की घटना के दौरान उनके अभियंता पुत्र इरशाद और दामाद वजीर अंसारी को मारपीट कर घायल कर दिया था.
परिजनों का आरोप है की इस डकैती के एक माह बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस हाथ -पर- हाथ धरे बैठी है. डकैती मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने और डकैती में गये सामान का कोई सुराग नहीं मिल पाने से भयभीत पूरा परिवार अपना घर छोड़ कर रिश्तेदार के पास अपार्टमेंट में शरण ले रखी है.
रिटायर इंस्पेक्टर के पुत्र मो इरशाद ने बताया कि डकैती के बाद से पूरा परिवार दहशत में है . लोगों को नींद नहीं आती है .मां की तबीयत उस दिन से ही अधिक बिगड़ गयी है और बच्चे तो उस घर में एक पल भी रहने को तैयार नहीं हैं. पुलिस ने डकैती के बाद कहा था क एक हफ्ते में अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा , लेकिन अब पुलिस का रवैया उदासीन है.
पूरा परिवार पुलिसिया उदासीनता के चलते अब शहर छोड़ने का मन बना रहा है. अकिल अहमद ने बताया कि डकैतों का अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हो सका है. पुलिस डकैतों का सुराग लगाने का पता कर रही है़ शीघ्र ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement