14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की सीबीआइ जांच कराये सरकार: मांझी

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हम(से)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उनके कारण बिहार पिछड़ रहा है. धान खरीद व अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है. दोनों मामले की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. मांझी ने […]

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हम(से)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि उनके कारण बिहार पिछड़ रहा है. धान खरीद व अनुसूचित जाति के छात्रों की छात्रवृति में बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है. दोनों मामले की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए.
मांझी ने राज्य का मौजूदा स्थिति को लेकर सड़क पर उतरने व आंदोलन की घोषणा की. वे मंगलवार को पार्टी की ओर से एसकेएम में आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले महागंठबंधन के एक बड़े नेता ने सीएम का आफर दिया था लेकिन मैंने मना कर दिया. अगर मैं आफर स्वीकार कर लेता तो में भी कठपुतली होगा. नीतीश कुमार कुरसी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. नीतीश कुमार को प्रेशर से उठकर काम करना चाहिए.
स्टीमेट घोटाला यहां हो रहा है . नीतीश कुमार को केजरीवाल से सीख लेनी चाहिए. किसानों व मजदूरों के विकास के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. आम बजट की तारीफ करते हुए मांझी ने कहा कि पहली बार बजट में किसानों व मजदूरों के हित की बात हुई है. प्रोन्नित में आरक्षण मिलना चाहिए. रेप के आरोपी विधायक राजवल्लभ यादव राजनीतिक संरक्षण में पटना में रह रहे हैं.
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि राज्य में किसानों व मजदूरों की हालत खराब है. पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि राज्य से लोगों का पलायन जारी है. सभा को पूर्व मंत्री शाहीद अली, पूर्व सांसद लवली आनंद, ब्रह्मदेव आनंद पासवान.
पूर्व विधायक रवींद्र राय सहित दानिश रिजवान. विजय यादव ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए हम के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल कहा कि बिहार और बिहारवासियों के हित में पार्टी आंदोलन करेगी. पार्टी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री महादलित का होगा जवकि अतिपिछड़ा व मुसलिम को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें