17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : नामांकन कल से, उग्रवाद क्षेत्रों में विशेष नजर

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार से राज्य में पहले चरण का नामांकन आरंभ शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 30 मई तक राज्य में 10 चरणों में मतदान का काम पूरा हो जायेगा. नामांकन और मतदान अलग-अलग […]

पटना : राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार से राज्य में पहले चरण का नामांकन आरंभ शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से लेकर 30 मई तक राज्य में 10 चरणों में मतदान का काम पूरा हो जायेगा.
नामांकन और मतदान अलग-अलग चरणों में होगा. इस चुनाव की खास बात यह है कि पूरे राज्य में नये सिरे से पदों के आरक्षण का चक्र बदल गया है. उन्होंने बताया कि मतदान की तिथियों में आवश्यक हुआ तो जिला पदाधिकारी से संपर्क करके किया जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चौहान सोमवार को डीजीपी पीके ठाकुर, एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार और होमगार्ड के डीजी पीएन राय के साथ पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि मतदान के लिए हर वार्ड में बूथ स्थापित किया गया है.
10 चरणों में होने वाले चुनाव में राज्य के पांच करोड़ 85 लाख 25 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 73 लाख 50 हजार 397 है. चुनाव कराने के लिए राज्य में कुल एक लाख 19 हजार 352 बूथों की स्थापना की गयी है. उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न छह पदों के कुल दो लाख 58 हजार 908 पदों के लिए चुनाव कराया जायेगा. मतदान कराने के लिए 140 प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. नामांकन की अवधि पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक दाखिल किया जायेगा. मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
मतगणना का कार्य प्रत्येक जिला में अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद तीसरे दिन प्रातओ आठ बजे से होगा. इस मौके पर मौजूद डीजीपी पीके ठाकुर ने बताया कि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में विशेष निगरानी रहेगी. अपराधी प्रकृति के उम्मीदवारों पर नजर रखी जायेगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर पुलिस बलों की तैनाती होगी. होमगार्ड के डीजी पीएन राय ने बताया कि होमगार्ड की तैनाती सभी बूथों पर होगी. इस मौके पर एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार, आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन, पीआरओ शालिग्राम साह सहित सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
पंचायत चुनाव एक नजर में
चरण- जिलों की संख्या- प्रखंडों की संख्या- मतदान की तिथि
पहला- 38- 60- 24 अप्रैल
दूसरा – 38- 62 – 28 अप्रैल
तीसरा – 38- 62- दो मई
चौथा – 37- 62- छह मई
पांचवा- 37 – 60- 10 मई
छठा – 36- 57 – 14 मई
सातवां – 32- 54 – 18 मई
आठवां – 29 – 52- 22 मई
नौवां – 24 – 38 – 26 मई
10 वां – 18 – 27 – 30 मई
पदों की संख्या
जिला परिषद सदस्य- 1161
मुखिया – 8392
सरपंच – 8392
पंचायत समिति सदस्य – 11497
पंचायत सदस्य – 114733
पंच – 114733

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें