Advertisement
बोरिंग से आता है बालू और गंदा पानी
पटना सिटी : पटना सिटी के 51, 52 व 53 सहित अन्य वार्डों के लोग गंदा पानी के लिए विवश हैं. कई वार्डों में वर्षों पुरानी बोरिंग से पानी की सप्लाइ की जा रही है, तो कई मुहल्लों में पानी का पाइप सड़ चुका है. पाइप इतने जर्जर अवस्था में हैं कि उससे नाले का […]
पटना सिटी : पटना सिटी के 51, 52 व 53 सहित अन्य वार्डों के लोग गंदा पानी के लिए विवश हैं. कई वार्डों में वर्षों पुरानी बोरिंग से पानी की सप्लाइ की जा रही है, तो कई मुहल्लों में पानी का पाइप सड़ चुका है. पाइप इतने जर्जर अवस्था में हैं कि उससे नाले का पानी घर के नलों में पहुंच रहा है. लिहाजा लोग गंदा पानी पीने को विवश हैं. सबसे ज्यादा विकट स्थिति बबुआगंज बोरिंग की है. बोरिंग इतनी पुरानी है कि उससे पानी के साथ-साथ बालू भी लोगों के घरों में पहुंच रहा है.
जल पर्षद के अभियंता विनोद तिवारी ने बताया कि बबुआगंज बोरिंग को बदलने की योजना बना कर विभाग को भेज दी गयी है. तीस हजार अबादी पर असर :बबुआगंज बोरिंग की जर्जर स्थिति होने के कारण लगभग तीस हजार लोग हर दिन गंदा पानी पीने को विवश हैं. स्थानीय निवासी संजय कुमार, पिंटू कुमार, कन्हैया, राजू व राजन चौधरी ने बताया कि पानी के पाइप को लगे पचास साल से ऊपर हो गये हैं , लेकिन आज तक पानी के पाइप को नहीं बदला गया है. लोगों का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंद्ध विभाग दोनों ही इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं.
नयी बोरिंग की मांग: स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक नयी बोरिंग नहीं होगी तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. लोगों ने अशोक राजपथ स्थित आलमगंज चौकी के पास नयी बोरिंग लगाने की मांग की है. साथ ही जर्जर हो चुके पाइप को भी बदलने की मांग रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement