Advertisement
युवाओं में जगी नौकरी की उम्मीद
अवसर मई-जून में शुरू हो रही स्पेशल टीइटी में इस बार प्रशिक्षित आवेदकों को मिलेगा मौका पटना : बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की उम्मीद जगी है. सरकार एक बार फिर से टीइटी लेने जा रही है. टीइटी पास आवेदकों को बड़े पैमाने पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक पद पर नौकरियां […]
अवसर मई-जून में शुरू हो रही स्पेशल टीइटी में इस बार प्रशिक्षित आवेदकों को मिलेगा मौका
पटना : बिहार में बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की उम्मीद जगी है. सरकार एक बार फिर से टीइटी लेने जा रही है. टीइटी पास आवेदकों को बड़े पैमाने पर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक पद पर नौकरियां मिल पायेंगी. अब तक राज्य सरकार ने एक ही बार 2012 में टीइटी का आयोजन किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को टीइटी के आयोजन का टास्क दिया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति रेस हो गया है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि स्पेशल टीचर इलिजिब्लिट टेस्ट (विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा) मई-जून में ही हो सकेगी. बुधवार से प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है, जो पांच मार्च तक चलेगी.
इसके बाद 11 मार्च से 18 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर रही है और स्पेशल टीचर इलिजिब्लिट टेस्ट (एसटीइटी) का आयोजन भी बिहार बोर्ड को करना है.
इंटरमीडिएट-मैट्रिक की परीक्षा के बाद बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम की तैयारी में जुट जायेगा.
उधर, शिक्षा विभाग ने प्लस टू स्कूलों और हाइ स्कूलों की रिक्तियां लगभग फाइनल कर ली है. जिलों के वैसे नियोजन इकाई जहां तीसरी व चौथी काउंसेलिंग नहीं हुई थी, उन्हें 25 फरवरी (मधुबनी) और 26 फरवरी (अन्य जिले) को काउंसेलिंग कर नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद सभी जिलों से कितने लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया, इसका आंकड़ा मांगा जायेगा और उसके विषय व कोटिवार रिक्तियां ली जायेंगी. इसके बाद इन रिक्तियों अौर गाइडलाइन को शिक्षा विभाग बिहार बोर्ड को भेजेगा, जिसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एसटीइटी लेने के लिए विज्ञापन निकालेगा.
गणित-विज्ञान-अंगरेजी-कॉमर्स समेत कई विषय का होगी एसटीइटी
स्पेशल टीइटी वैसे विषयों के लिए होनी है, जिसके अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं. गणित, विज्ञान, अंगरेजी, कॉमर्स, हिंदी, मनोविज्ञान, भूगोल समेत कई विषय ऐसे हैं, जिसमें अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं.
प्लस टू व हाइ स्कूलों से आयी रिपोर्ट के अनुसार साफ हुआ है कि कई अन्य विषय भी ऐसे हैं, जिसमें अभ्यर्थी नहीं मिले और उसके अधिकांश पद खाली रह गये हैं. प्लस टू स्कूलों में 15,615 पदों खाली हैं, जबकि हाइ स्कूलों में करीब साढ़े हजार पद खाली हैं.
18 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 दिसंबर को हुई शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में वैसे विषयों जिसमें अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं उसका स्पेशल टीइटी लेने के लिए विभाग को निर्देश दिया है. वर्तमान में गठित, अंगरेजी, विज्ञान, कॉमर्स, हिंदी समेत अन्य कई विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे हैं.
इस वजह से अधिकांश पद रिक्त रह जा रहे हैं. 2011 में हुई टीइटी और एसटीइटी में पास अधिकांश अभ्यर्थी सोशल साइंस के थे. इस वजह से सोशल साइंस के पदों से ज्यादा टीइटी व एसटीइटी पास अभ्यर्थी हो गये हैं.
2011 टीइटी-एसटीइटी में सफल अभ्यर्थी :-
प्रारंभिक स्कूल : 1.21 लाख
हाइ स्कूल : करीब 69 हजार
प्लस टू स्कूल : करीब 20 हजार
2012 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में पद व बहाली :-
स्कूल कुल पद बहाल हुए कुल रिक्ति
प्रारंभिक स्कूल 1.53 लाख 83 हजार करीब 70,000
हाइ स्कूल 17,500 11 हजार करीब 6,500
प्लस टू स्कूल 17,866 2,251 15,615
प्लस टू में 15,615 पद रह गये हैं खाली
राज्य के प्लस टू स्कूलों में 15,615 पद रिक्त हैं. इन्हीं पदों पर विषेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का आयोजन किया जायेगा. प्लस टू स्कूलों में सबसे ज्यादा 1972 रिक्तियां भौतिकी विषय में हैं.
इसके बाद रसायन शास्त्र में 1939, अंगरेजी में 1875 और गणित के 1667 पद खाली हैं. इतना ही नहीं, मनोविज्ञान में 1311, समाजशास्त्र में 1043 और हिंदी में 1062 पद रिक्त हैं. 2012 में प्लस टू स्कूलों के लिए 17,866 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन अब तक मात्र 2,251 पदों पर बहाली हो सकी और 15,615 पर खाली रह गये.
-: विषय वार रिक्तियां :-
विषय खाली पद
भौतिकी 1972
रसायन शास्त्र 1939
गणित 1667
हिंदी 1062
मनोविज्ञान 1311
समाजशास्त्र 1043
जुलॉजी 251
बॉटनी 435
भूगोल 496
राजनीति विज्ञान 356
अर्थशास्त्र 101
गृह विज्ञान 519
संगीत 827
एकाउंटेंसी 113
इंटरपेंन्योरशीप 287
उर्दू 149
कंप्यूटर 386
एनआरबी 546
प्लस टू स्कूलों के लिए जिलावार रिक्तियां :-
जिला रिक्तियां
पटना 679
नालंदा 695
भोजपुर 510
बक्सर 196
रोहतास 955
भभुआ 235
गया 1050
जहानाबाद 418
औरंगाबाद 577
नवादा 890
अरवल 413
मुजफ्फरपुर 546
सीतामढ़ी 611
वैशाली 572
शिवहर 98
पूर्वी चंपारण 467
पश्चिमी चंपारण 459
दरभंगा 740
समस्तीपुर 504
छपरा 417
गोपालगंज 431
सीवान 422
मुंगेर 163
शेखपुरा 133
लखीसराय 240
जमुई 514
खगड़िया 145
बेगुसराय 168
पूर्णिया 285
कटिहार 262
अररिया 311
किशनगंज 138
भागलपुर 465
बांका 320
सहरसा 95
सुपौल 272
मधेपुरा 219
ट्रेंड अभ्यर्थी ही हो सकेंगे शामिल
एनसीटीइ के गाइडलाइन के अनुसार जो अभ्यर्थी प्रशिक्षित हैं, वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे. पास करने वाले अभ्यर्थी ही बाद में हाइ व प्लस टू स्कूलों में होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
बीएड-एमएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों की वजह से इस बार की परीक्षा में कम अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है. साथ ही 2011 में हुए स्पेशल टीइटी में पास किये वैसे अभ्यर्थी जो ट्रेंड हो गये और अब तक कहीं नियुक्त नहीं हुए हैं वे भी एसटीइटी में अपना अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं. एसटीइटी परीक्षा में पास करने के बाद अगले सात सालों तक होने वाली बहाली में अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं.
पांच साल बाद होगा स्पेशल एसटीइटी
साल 2011 में पहली बार बिहार में टीइटी परीक्षा हुई. उस समय अनट्रेंड अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया था. सरकार ने हर साल टीइटी लेने का एलान किया था, लेकिन चार सालों से यह नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement