Advertisement
पहले छोटे भाई की पत्नी को गोली मारी, फिर खुद भी मार ली गोली
पारिवारिक कलह. नेहरू नगर में रेंट वसूलने के विवाद में दिया घटना को अंजाम पटना : मकान के रेंट को लेकर काफी दिनों से चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर (मकान संख्या 296) में बड़े भाई मनीष कुमार ने अपने छोटे भाई अविनाश की पत्नी पूनम की सिर में […]
पारिवारिक कलह. नेहरू नगर में रेंट वसूलने के विवाद में दिया घटना को अंजाम
पटना : मकान के रेंट को लेकर काफी दिनों से चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर (मकान संख्या 296) में बड़े भाई मनीष कुमार ने अपने छोटे भाई अविनाश की पत्नी पूनम की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. फिर उसने खुद भी कनपटी में गोली मार कर खुदकुशी कर ली. मरने के बाद भी मनीष के हाथ में ही पिस्टल थी.
पिस्टल गैर लाइसेंसी है. वहीं मनीष की जेब से सुसाइड नोट भी मिला है. घटना के समय छोटा भाई अविनाश किसी काम से बाहर गया हुआ था. मनीष वेटेनरी कॉलेज में काउंसलर के पद पर था. इधर सूचना मिलते ही प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा, विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिब्ली नोमानी व पाटलिपुत्र पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया. सिटी एसपी ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में गृह कलह की ही बात सामने आयी है. मनीष के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखी गयी बातें भी इसी की ओर इशारा करती हैं. पाटलिपुत्र थाने में हत्या व सुसाइड का मामला दर्ज किया गया है.
किचेन में जाकर मारी गोली
शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे मनीष नीचे उतरा और सीधे किचेन में चला गया. वहां अविनाश की पत्नी पूनम खाना बना रही थी. अविनाश कुछ काम से घर से बाहर निकला हुआ था.
उसने पूनम के सिर में सटा कर गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद वह सीढ़ियों से चढ़ता हुआ अपने फ्लैट में पहुंचा और वहां उसने अपने कमरे के बाहर खुद भी कनपटी में गोली मार ली. मनीष की भी घटनास्थल पर मौत हो गयी.
इसी बीच अविनाश लौटा, पर मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह कुछ बोल नहीं सका. मां और बहन की भी स्थिति वैसी ही थी और उन्हें पता भी नहीं चला कि घर में दो हत्याएं हो चुकी हैं. घटना के बाद ही वे वैसे ही अपने बेड पर पड़ी थी और सारे घर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था.
मनीष की पत्नी गयी थी पूर्णिया
मनीष की पत्नी सीमा देवी तीन-चार दिन पहले पूर्णिया स्थित अपने मायके गयी हुई थी. उसके पिता ने
नया मकान बनवाया था, जिसका गृहप्रवेश था. सीमा अपने साथ बेटे शुभ और बेटी कात्यायनी को भी
ले गयी थी. घर पर मनीष के अलावा उसके भाई रजनीश, अविनाश, अविनाश की पत्नी पूनम, मां और बहन घर में थे. मनीष तीन मंजिले मकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर रहता था. बाकी परिवार के लोग
एक साथ ग्राउंड फ्लोर में रहते थे. मनीष के पिता सीडी सिंह वेटेनरी डॉक्टर थे और उनकी मृत्यु
काफी पहले ही हो गयी थी. मनीष खुद वेटेनरी कॉलेज में काउंसलर के पद पर था. उसकी नियुक्ति
अनुकंपा के आधार पर हुई थी. उधर सीमा पूर्णिया से घर लौटी, तो वहां वारदात देख कर स्तब्ध रह गयी. वह काफी घबरायी हुई थी.
रेंट को लेकर हो रहा था विवाद
सूत्रों के अनुसार तीन मंजिले मकान का पूरा रेंट व उन लोगों की खाली जमीन पर बसे लोगों से पैसा मनीष ही वसूलता था. वह काफी दिनों से उन पैसों से अपने पूरे परिवार के घर का खर्च भी उठाता था. लेकिन, छह माह से उसने घरवालों पर खर्च करना बंद कर दिया था और पूरा पैसा खुद ही रख लेता था. अविनाश की शादी चार साल पहले हुई थी. पूनम जब घर में आयी, तो उसे जानकारी मिली कि पति मंद बुद्धि के हैं. ऐसे में पूनम ने छोटा-मोटा मार्केटिंग का काम कर अपना और अपने पति का खर्च उठाने लगी. जब मनीष ने मकान के रेंट का पैसा देना बंद कर दिया, तो पूनम ने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर पूनम व मनीष के बीच हमेशा विवाद होता था.
पहले ही रच रखी थी साजिश
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे स्पष्ट है कि मनीष ने इसकी साजिश पहले ही रच रखी थी. पत्नी सीमा से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने पिस्टल के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. इससे यह आशंका है कि मनीष ने पिस्टल का कहीं से जुगाड़ किया था और फिर घटना को अंजाम दे दिया. इसके साथ ही पॉकेट से बरामद सुसाइड नोट भी यह बताता है कि वह उसे होशोहवास में काफी पहले लिखा और उसके बाद नोट को पॉकेट में रखा, फिर घटना को अंजाम दिया.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
मनीष की पॉकेट से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि जब से छोटे भाई की पत्नी पूनम शादी के बाद आयी है, उसने जीना हराम कर दिया है. उसके कारण पूरा परिवार परेशान है. इससे वह अवसाद में चला गया है. उसे मौत के घाट उतारने के अलावा कोई चारा उसके पास नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement