17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शिक्षक बरखास्त, दो घेरे में

कार्रवाई . नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच में पाये गये फर्जी पटना : फर्जी प्रमाणपत्र देकर गलत तरीके से शिक्षक की नौकरी लेनेवाले तीन शिक्षकों को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. ये तीनों नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. शिक्षक नियोजन समिति ने 11 फरवरी को सेवा से बरखास्त करने की कार्रवाई […]

कार्रवाई . नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच में पाये गये फर्जी
पटना : फर्जी प्रमाणपत्र देकर गलत तरीके से शिक्षक की नौकरी लेनेवाले तीन शिक्षकों को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. ये तीनों नियोजित शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. शिक्षक नियोजन समिति ने 11 फरवरी को सेवा से बरखास्त करने की कार्रवाई की. इसके अलावा दो अन्य शिक्षक भी फर्जी के घेरे में पाये गये हैं. इनके प्रमाणपत्रों की पुन: जांच की जा रही है.
प्रमाणित होने पर इन शिक्षकों को भी बरखास्त किया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हाइकोर्ट के आदेश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र की जांच की जा रही है. जांच के क्रम में पटना जिला में पांच नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा एफअाइआर दर्ज की गयी है.
3223 शिक्षकों में मात्र तीन पकड़े गये : पटना जिले में कुल 192 हाइ व प्लस टू स्कूल शिक्षकाें के प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है. इसमें कुल 3223 शिक्षकों के प्रमाणपत्राें की जांच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा करायी जा रही है. शिक्षा विभाग द्वारा गठित शिक्षक नियोजन समिति की मानें तो शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच संबंधित बोर्ड से करायी जा रही है. ये सभी शिक्षक 2006 से ही नियोजित शिक्षक के रूप में अलग-अलग विद्यालयों में कार्यरत हैं.
दो महिला और एक पुरुष शिक्षक पर कार्रवाई
जिला परिषद पटना के तहत फर्जी पाये गये तीन शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षक नियोजन समिति द्वारा कार्रवाई करते हुए उनकी तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गयी है. इनमें प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नगमा, नौबतपुर के शिक्षक प्रभाकर, उच्च विद्यालय लई बिहटा की शिक्षिका विभा रानी व उच्च विद्यालय बांसबिगहा, बाढ़ की शिक्षिका स्मृति सिंह शामिल हैं. वहीं, जांच के घेरे में दो अन्य शिक्षकों में एक नगर-निगम नियोजन इकाई तथा दूसरा फतुहा नंगर पंचायत से संबंधित हैं.
तीन शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. अन्य दो पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा जैसे-जैसे जांच के क्रम में शिक्षकों के गलत प्रमाणपत्राें की पुष्टि होती जायेगी, उन्हें सेवा से बरखास्त किया जायेगा.
महेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें