19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति को करना होगा सशक्त

विद्यालय शिक्षा समिति सशक्तीकरण यात्रा का हुआ समापन पटना : स्कूलाें में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल हो. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा से संबंधित योजनाअों का संचालन बेहतर तरीके से किया जाये. इसके लिए सर्वप्रथम विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त करना होगा. ये कहना है बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा का. […]

विद्यालय शिक्षा समिति सशक्तीकरण यात्रा का हुआ समापन

पटना : स्कूलाें में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल हो. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा से संबंधित योजनाअों का संचालन बेहतर तरीके से किया जाये. इसके लिए सर्वप्रथम विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त करना होगा.

ये कहना है बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा का. वे गुरुवार को गांधी संग्रहालय में बिहार बाल आवाज मंच की ओर से आयोजित विद्यालय शिक्षा समिति सशक्तीकरण यात्रा के समापन समाराेह में विद्यालय शिक्षा समिति: चुनौतियां एवं संशोधन विषय सेमिनार में बोल रही थीं.

सुधार की जरूरत

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया है. इसके लिए उन्हें सशक्त करने की जरूरत है. शिक्षाविद एमएन कर्ण ने कहा कि समिति में 17 सदस्यीय टीम का गठन किया जाना है. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने से लेकर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेवारी भी समिति के सदस्यों की है. इसके बावजूद समिति द्वारा विद्यालय के विकास के कार्य नहीं किये जा रहे हैं.

समिति की कार्यप्रणाली में कई तरह के बदलाव करने की जरूरत है. मंच के प्रांतीय संयोजक राजीव रंजन ने कहा कि नौ जिलों में विद्यालय शिक्षा समिति सशक्तीकरण यात्रा कर इसके प्रति लोगों को जागरूक किया गया है. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट को अधिनियम में संशोधन करने का ज्ञापन सौंपा गया है. मौके पर कोशिश के निदेशक रुपेश, प्रौक्सिस के अनिन्दों बनर्जी समेत अन्य उपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें