Advertisement
अब रिटायरमेंट के दिन ही शिक्षकों को पेंशन
पटना : राज्य के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों में नियुक्त पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन की राशि दे दी जायेगी. शिक्षा विभाग नये सत्र से ही इसे लागू करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने शिक्षकों की पेंशन व अन्य लाभ रिटायरमेंट के साथ […]
पटना : राज्य के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्कूलों में नियुक्त पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन की राशि दे दी जायेगी. शिक्षा विभाग नये सत्र से ही इसे लागू करने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने शिक्षकों की पेंशन व अन्य लाभ रिटायरमेंट के साथ देने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्लान बनाने का निर्देश दिया है.
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सेवानिवृत होनेवाले शिक्षकों के रिटायरमेंट के छह महीने पहले से कागजात को जुटाने का निर्देश दिया जायेगा. इसके बाद शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के साथ या फिर अधिकतम 15 दिन के अंदर उनकी सारी बेेनिफिट का भुगतान कर दिया जायेगा. शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले लाभ में स्कूल, जिला शिक्षा कार्यालय और ट्रेजरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं. स्कूल में प्रधानाध्यापक अगर रिटायर करने वाले शिक्षक की सेवा पुस्तिका जब तक डीइओ ऑफिस नहीं भेजते हैं तो पेंशन की प्रक्रिया शुरू होने में देरी होती है. इसके बाद प्रधानाध्यापक डीइओ ऑफिस भेज भी दें तो वहां, फिर ट्रेजरी में भी कुछ समय लग जाता है.
इसके लिए शिक्षकों को इन जगहों पर चक्कर भी लगाने पड़ते हैं, तब जाकर उनका काम बन पाता है और सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाला लाभ मिल पाता है.
चार स्तर पर मिलता है सेवानिवृत्ति का लाभ :-
– ग्रुप बीमा (एलआइसी) का भुगतान
– पेंशन व ग्रेच्यूटी का भुगतान
– भविष्य निधि (पीएफ) का भुगतान
– उपार्जित अवकाश (इएल) के बदले नकद राशि का भुगतान
प्वाइंटर :-
प्रारंभिक स्कूलों की संख्या : 72,500
पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की संख्या : करीब 42 हजार
माध्यमिक स्कूलों की संख्या : करीब 3000
पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की संख्या : करीब 7000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement