Advertisement
कल से मिलेगा इंटर का एडमिट कार्ड
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को प्रदेश भर के जिला शिक्षा कार्यालय में इंटर का एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. इसके बाद सोमवार यानी 15 फरवरी से तमाम स्कूलों और कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद […]
पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को प्रदेश भर के जिला शिक्षा कार्यालय में इंटर का एडमिट कार्ड भेज दिया जायेगा. इसके बाद सोमवार यानी 15 फरवरी से तमाम स्कूलों और कॉलेजों में एडमिट कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है और इसके लिए 1097 परीक्षा केंद्र सूबे में बनाये गये हैं.
मैट्रिक का मॉडल पेपर 16 को
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गयी. परीक्षार्थी की तैयारी सही हो, इसके लिए बोर्ड की ओर माॅडल पेपर की सुविधा दी जा रही है. 16 फरवरी को मैट्रिक का मॉडल पेपर जारी किया जायेगा. इसके बाद तमाम जिलों में मॉडल पेपर मिलने लगेगा. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement