Advertisement
वर दे, वीणावादिनी वर दे
आस्था. सरस्वती पूजा आज, मां शारदे का सजा दरबार पटना : शनिवार को वसंत पंचमी के साथ ही मां शारदे की पूजा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर गली-मुहल्लों में पंडालों में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर रात भक्त मां की प्रतिमाओं को पंडाल तक ले जाते दिखे. […]
आस्था. सरस्वती पूजा आज, मां शारदे का सजा दरबार
पटना : शनिवार को वसंत पंचमी के साथ ही मां शारदे की पूजा का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर गली-मुहल्लों में पंडालों में पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. देर रात भक्त मां की प्रतिमाओं को पंडाल तक ले जाते दिखे. पंडालों को फूल व लाइट से सजाया गया है. पंडित श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बज कर 19 मिनट तक है. क्योंकि इसी समय तक पंचमी है और यह समय पूरी तरह से मां को समर्पित करनेवाला है.
40 लाख से अधिक के फूल बिके: सरस्वती पूजा में फूलों से सजावट करने की होड़ लगी रहती है. भक्त पूजा पंडालों को फूलों से सजाते हैं. महज शुक्रवार की शाम तक हार्डिंग रोड व महावीर मंदिर से लेकर राजधानी के विभिन्न दुकानों से 40 लाख से अधिक के फूल बिक गये थे.
पीली साड़ी व फूल से करेंगी महिलाएं पूजा : पुरोहितों के अनुसार जब फूलों पर बहार आ जाये, खेतों में सरसों का सोना चमकने लगे, जौ व गेहूं की बालियां खिलने लगे, आमों के पेड़ों पर छोटे फल आने लगे और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियां मंडराने लगे, तो समझें वसंत पंचमी का त्योहार आ गया है. शास्त्रों में वसंत पंचमी को ऋषि पंचमी के नाम से भी जाना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement