10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGIMS से संबद्ध 7 दुकानों पर रियायती दर पर मिलेंगी कैंसर की दवाएं

आनंद तिवारी पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज करा रहे कैंसर के मरीजों के लिए राहत देने वाली खबर. उन्हें अब 75 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए विशेष बजट पास कर दिया है. कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज के खर्च […]

आनंद तिवारी
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में इलाज करा रहे कैंसर के मरीजों के लिए राहत देने वाली खबर. उन्हें अब 75 फीसदी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.
अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए विशेष बजट पास कर दिया है. कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज के खर्च को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. रियायती दरों पर दवाएं मिलने से गरीब मरीजों को विशेषकर काफी राहत मिलेगी.
कैंसर की दवाएं रियायती दर पर सात दुकानों में मिलेंगी. इनमें जीएम रोड स्थित जनता ऋषि औषधी, प्रदीप एजेंसी, पूरण मेडिकल, जैन इंटरनेशनल, संदीप इंटरप्राइजेज, मरियन इंटरप्राइजेज और राजाबाजार स्थित ओनमेड मेडिकल स्टोर शामिल हैं. रियायती दर पर दवा लेने के लिए मरीजों को अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नंबर या परची और संबंधित डॉक्टर का हस्ताक्षर प्रस्तुत करना होगा.
शिकायत करने पर होगी कार्रवाई
जिन दुकानों से करार हुआ है, वहां से अगर छूट नहीं मिलने की शिकायत होती है तो दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई के तौर पर जुर्माना या फिर लाइसेंस रद्द किये जाने का प्रावधान किया जा सकता है. मरीज अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेट, डायरेक्टर या फिर कंट्रोल रूम के किसी भी अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं.
13 हजार की दवा एक हजार में
कैंसर के इलाज के लिए करीब 200 प्रकार की दवाएं इन दुकानों पर उलब्ध करायी गयी हैं. कीमोथेरेपी की दवा डोसेटाक्सेल 120 एमजी 75 प्रतिशत छूट के साथ करीब एक हजार रुपये में मिलेगी. इस दवा की एमआरपी 13,440 रुपये है.
कैंसर से हर साल पांच लाख की मौत
आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर साल लाखों में कैंसर डाइग्नोज होता है. एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक 28 लाख लोगों को कभी भी कैंसर हो सकता है और पांच लाख लोग हर साल इस रोग से मरते हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक भारत में सालाना 1,45,000 महिलाओं में स्तन कैंसर होने का पता चलता है. स्तन कैंसर की दवा का एक कोर्स 75,000 रुपये का होता है. रोगी को 17 कोर्स लेने की जरूरत होती है.
सात दुकानोें से करार
मरीजों की सुविधा के लिए आइजीआइएमएस ने सात दुकानों से करार किया है. इन दुकानों पर मरीज अस्पताल की परची व रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर 75 प्रतिशत सस्ती दरों पर कैंसर की दवा खरीद सकते हैं. वहीं इनमें से कोई भी दुकानदार अधिक रेट में दवा बेचता है और मरीज शिकायत करता है तो कार्रवाई होगी.
डॉ एनआर विश्वास, डायरेक्टर आजीआइएमएस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें