Advertisement
रोड टैक्स भरने में 500 डिफॉल्टरों पर होगी कार्रवाई
पटना : रोड टैक्स जमा करने में डिफॉल्टर हुए 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई होगी. पहले इन्हें नोटिस देकर समय दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर समय सीमा में टैक्स जमा नहीं करेंगे, तो एफआइआर करायी जायेगी. फरवरी तक हर हाल में रोड टैक्स वसूलने की रणनीति बनायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक डिफॉल्टर […]
पटना : रोड टैक्स जमा करने में डिफॉल्टर हुए 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई होगी. पहले इन्हें नोटिस देकर समय दिया जायेगा. इसके बाद भी अगर समय सीमा में टैक्स जमा नहीं करेंगे, तो एफआइआर करायी जायेगी. फरवरी तक हर हाल में रोड टैक्स वसूलने की रणनीति बनायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक डिफॉल्टर में शहर के बड़े-बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक हैं, जो रोड टैक्स नहीं भरते हैं. पटना डीटीओ ने रोड टैक्स के 500 से अधिक डिफाॅल्टर पर वारंट व कुर्की के कराने के लिए संयुक्त आयुक्त, सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना प्रमंडल को एक सप्ताह पूर्व पत्र लिखा था.
जिसके बाद वहां से कार्रवाई करने को लेकर रणनीति तैयार की गयी है.रोड टैक्स नहीं देनेवालों की सूची लंबी है, जिसमें 500 से अधिक लोगों के नाम लाखों का बकाया है. बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी लोग टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं. अब इनके ऊपर एफआइआर करने के अलावे कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. इसको लेकर विभाग को जानकारी भेजी गयी है.
सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement