17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी-प्रोवीसी के लिए इंटरव्यू चार-पांच को

पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए चार और पांच जनवरी को इंटरव्यू होगा. इसके लिए राजभवन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. राजभवन सूत्रों की मानें तो इन दोनों पदों के लिए तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों के आवेदन आये थे. इनमें से कुलपति के […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए चार और पांच जनवरी को इंटरव्यू होगा. इसके लिए राजभवन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. राजभवन सूत्रों की मानें तो इन दोनों पदों के लिए तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों के आवेदन आये थे.

इनमें से कुलपति के लिए 12 और प्रति कुलपति के लिए सात उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इन सभी को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भी भेजने की तैयारी राजभवन ने शुरू कर दी है.

पीयू के कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति के लिए जेएनयू के कुलपति सुधीर कुमार सोपोरी, एच एस गौड़, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी एन एस गजभिये और चाणक्य नेशनल लॉ कॉलेज के वीसी ए लक्ष्मी नाथ को सर्च कमेटी का सदस्य बनाया गया है. मगध विश्वविद्यालय के लिए भी 19 शिक्षकों को कुलपति और सात को प्रति कुलपति के लिए चयन किया गया है. फिलहाल इंटरव्यू की तारीख तय नहीं की गयी है.

उधर, 20, 21, 22 को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, एलएमएनयू, दरभंगा और तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के कुलपति और प्रति कुलपति का इंटरव्यू होगा. इन तीनों विश्वविद्यालयों के लिए 90 से ज्यादा शिक्षकों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें