Advertisement
फिर से दौड़ने लगेंगी 10 जोड़ी ट्रेनें
पटना : बेंगलुरु-पाटलिपुत्र संघमित्रा व राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली संपूर्णक्रांति सहित दस जोड़ी गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. ठंड के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन गाड़ियों के परिचालन में 15 जनवरी से कमी की गयी थी. लेकिन, मौसम में सुधार को देखते हुए उनको पूर्व निर्धारित […]
पटना : बेंगलुरु-पाटलिपुत्र संघमित्रा व राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली संपूर्णक्रांति सहित दस जोड़ी गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है. ठंड के मौसम में कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन गाड़ियों के परिचालन में 15 जनवरी से कमी की गयी थी.
लेकिन, मौसम में सुधार को देखते हुए उनको पूर्व निर्धारित समय से पहले ही पुनर्बहाल किया जा रहा है. सीपीआरओ अरविंद रजक ने बताया कि 25 जनवरी से 02 फरवरी के बीच यह दस जोड़ी गाड़ियां रि-स्टोर कर ली जायेगी.
बुधवार को चलेगी संघमित्रा
बुधवार से बेंगलुरु जानेवाली 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस पाटलिपुत्र जंकशन से रवाना होगी और फिर सोमवार को वापस बेंगलुरु से चलेगी. इसी तरह, 12393 संपूर्णक्रांति भी बुधवार को राजेंद्रनगर से जायेगी और गुरुवार को वापस लौटेगी. पहले बुधवार को इन दोनों का परिचालन रद्द किया गया था.
इनके अलावा 12365 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह एक्सप्रेस, 12303 हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 12321 हावड़ा-मुंबई मेल, 12505 गुवाहटी-आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस, 13009 हावड़ा-देहरादूर दून एक्सप्रेस, 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ को रि-स्टोर कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement