12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी : महाराणा प्रताप के मूल्यों की रक्षा कर ही राष्ट्र का विकास संभव : डॉ अरूण

सिटी : महाराणा प्रताप के मूल्यों की रक्षा कर ही राष्ट्र का विकास संभव : डाॅ अरूणमहाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता के समक्ष पूरा विश्व नतमस्तक है : राम नरेश सिंहमहाराणा प्रताप विचार मंच के ‘महाराणा महोत्सव’ में जुटे कई रालोसपा नेता-कार्यकर्ता संवाददाता, पटना महाराणा प्रताप के मूल्यों की रक्षा कर ही हम राष्ट्रीयता […]

सिटी : महाराणा प्रताप के मूल्यों की रक्षा कर ही राष्ट्र का विकास संभव : डाॅ अरूणमहाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता के समक्ष पूरा विश्व नतमस्तक है : राम नरेश सिंहमहाराणा प्रताप विचार मंच के ‘महाराणा महोत्सव’ में जुटे कई रालोसपा नेता-कार्यकर्ता संवाददाता, पटना महाराणा प्रताप के मूल्यों की रक्षा कर ही हम राष्ट्रीयता की पहचान वापस रख सकते हैं. महाराणा प्रताप आज के युवाओं के आदर्श हैं. उनकी वीरता और शौर्य को अपना कर ही हम राष्ट्र के नव निर्माण कर सकते हैं. राणा प्रताप का इतिहास खुली किताब है, जिसे पढ़कर ही हम समाज एवं राष्ट्र को विकसित कर सकते हैं. आज जरूरत है हम सब महाराणा प्रताप के जीवनी को घर–घर तक पहुंचाकर उनके संघर्षों को अपनाते हुए आगे बढ़ें, ताकि देश पर आने वाले किसी भी संकट का मुंहतोड़ जबाब दिया जा सके. उक्त बातें मंगलवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ अरूण कुमार ने कही. वे महाराणा प्रताप विचार मंच द्वारा आयोजित महाराणा महोत्सव का उद्घाटन कर रहे थे. महोत्सव में पूर्व विधयक राम नरेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता के समक्ष पूरा विश्व नतमस्तक है. उनके जैसा शूर वीर विरले ही पैदा लेते हैं. महोत्सव की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विज्ञान स्वरूप सिंह तथा संचालन संयोजक अजय कुमार उपर्फ गुड्डू सिंह ने किया. इस मौके पर गोपाल शरण सिंह, शंकर झा आजाद, संजय वर्मा, विजय बहादुर सिंह, सुरेन्द्र गोप, प्रवीण कुमार, मधेश्वर सिंह, डा. रजनीश रंजन, डा. गिजेन्द्र सिंह सिग्रिवाल, डा. सौरभ दास, विकास सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, तेजप्रताप सिंह, विमल सिंह, सीताराम सिंह, रंजन सिंह, हिमांशु पटेल, युगेश कुशवाहा, डा. पैफज अली, माया श्रीवास्तव, कुमारी ज्योति, संगीता सिंह, भिष्म प्रिया, विवेक सिंह, केतन कुमार, अभय वर्मा, अभिषेक रंजन और पप्पू शर्मा आदि ने भी महाराणा प्रताप के इतिहास और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें