बिजली उत्पादों पर वैट बढ़ाने से घटेगा कारोबार, विज्ञापन – वाणिज्य कर द्वारा वैट लगाने की घोषणा पर पटना इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जतायी चिंतासंवाददाता, पटनाराज्य सरकार द्वारा विभिन्न उत्पादों पर वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स बढ़ाने की घोषणा का विरोध होना शुरू हाे गया है. वाणिज्य कर विभाग ने 13 जनवरी को जारी अधिसूचना में बिजली उत्पादों पर वैट 5 प्रतिशत से बढ़ा कर 13.5 करने का निर्णय लिया है. इस खबर से प्रदेश के बिजली व्यवसायियों को व्यापार में घाटा होने का अंदेशा नजर आ रहा है.पटना इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बिजली उत्पादों पर वैट बढ़ाने के राज्य सरकार के फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे प्रदेश के व्यवसायियों को भारी नुकसान होगा. मारवाड़ी सम्मेलन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल और सचिव अनिल रितोलिया ने बताया कि 13 जनवरी से लागू वैट का ढांचा पड़ोसी राज्यों के समान नहीं है. इससे बिहार में नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में व्यवसाय करने वाले को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के व्यापारी को भारी नुकसान उठाना होगा.पड़ोसी राज्यों मसलन पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी, असम में महज पांच प्रतिशत ही वैट लगाया जाता है. अभी कई बहुराष्ट्रीय बिजली कंपनियों ने बिहार में अपना अॉफिस बनाया है जो इस फैसले के बाद पड़ोसी राज्यों का ही रुख करेंगे. नुकसान कई स्तरों पर होने जा रहा है. संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि 13 जनवरी को जारी अधिसूचना को स्थगित किया जाये. इस संबंध में पुनर्विचार कर इसे वापस ले कर व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाये.
बिजली उत्पादों पर वैट बढ़ाने से घटेगा कारोबार, वज्ञिापन
बिजली उत्पादों पर वैट बढ़ाने से घटेगा कारोबार, विज्ञापन – वाणिज्य कर द्वारा वैट लगाने की घोषणा पर पटना इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जतायी चिंतासंवाददाता, पटनाराज्य सरकार द्वारा विभिन्न उत्पादों पर वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स बढ़ाने की घोषणा का विरोध होना शुरू हाे गया है. वाणिज्य कर विभाग ने 13 जनवरी को जारी अधिसूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement