13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआईओएस के 92 द्वव्यिांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह देखेंगे

एनआईओएस के 92 द्विव्यांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह देखेंगे संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के 92 दिव्यांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली जायेंगे. संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी ने इसकी घोषणा की थी. दिल्ली जाने का […]

एनआईओएस के 92 द्विव्यांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह देखेंगे संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के 92 दिव्यांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली जायेंगे. संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी ने इसकी घोषणा की थी. दिल्ली जाने का सारा भार एनआईओएस वहन करेगा. इन्हें 23 जनवरी को समारोह आयोजित कर दिल्ली रवाना किया जायेगा. ये छात्र गणतंत्र दिवस देखने के अलावा विभिन्न स्थलों का भ्रमण भी करेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि इन छात्रों को संपूर्ण क्रांति एवं राजधानी एक्सप्रेस की तीसरी श्रेणी से दिल्ली भेजा जायेगा. संस्थान के अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण शर्मा ने क्षेत्रीय निदेशक के विशेष अनुरोध पर इन छात्रों दिल्ली और आगरा के दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि शिक्षार्थियों के समुचित देखरेख एवं निगरानी के लिए संस्थान के अधिकारी कर्मचारी भी साथ जायेंगे. इन छात्रों के दिल्ली में ठहरने, खाने-पीने एवं भ्रमण की समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि यह छात्र दिल्ली में सबसे विशेष दिखाई दें इसके लिए संस्थान प्रत्येक छात्र को विशेष रूप से तैयार की गई आकर्षक टोपी देगा जिस पर लिखा होगा ‘माना कि अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है’. यही नारा पूरी यात्रा का थीम है. उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार दिव्यांग छात्र गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें