19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूल पकड़ रहा ‘बुकिंग’ पर जदयू-भाजपा का विवाद

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाने पर दोनों दल अड़े पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को जयंती समारोह मनाये जाने के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल को लेकर जदयू और भाजपा का विवाद और तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा जहां इस मामले को कोर्ट में ले जाने […]

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाने पर दोनों दल अड़े
पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को जयंती समारोह मनाये जाने के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल को लेकर जदयू और भाजपा का विवाद और तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा जहां इस मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है. वहीं जदयू पहले आवेदन करने का हवाला देते हुए अपना दावा पक्का मान रहा है.
इधर, दोनों दलों के दावों के बीच पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सोमवार की देर शाम कहा कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आवंटन पर कार्यालय में जमा किये गये कागजातों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. जिनका डिमांड ड्राफ्ट पहले जमा होगा, उन्हें एसकेएम का आवंटन किया जायेगा.
इधर, हॉल के बुकिंग को लेकर दोनों दलों की ओर से दावे पेश किये जा रहे हैं. जदयू का जहां दावा है कि उसने 26 फरवरी 2015 को हॉल की बुकिंग का आवेदन दिया था और एक नवंबर 2015 को तैयार हुआ ड्राफ्ट जमा किया है, वहीं भाजपा का दावा है कि हॉल की बुकिंग के लिए 24 नवंबर को डिमांड ड्राफ्ट जमा किया गया है.
जदयू पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर आवेदन व बैंक का डिमांड ड्राफ्ट भाजपा से पहले देने की बात कर रहा है. उधर, भाजपा का तर्क हैं कि अगर 24 जनवरी को हॉल की बुकिंग पहले से थी और उसके लिए डिमांड ड्राफ्ट भी जमा हो चुके थे, तो फिर उनकी बुकिंग क्यों की गयी? साथ ही बुकिंग करने के 21 दिन बाद क्यों लगा कि हॉल तो पहले से बुक है.
भाजपा को दी थी हाल नहीं मिलने की जानकारी
पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रभारी पदाधिकारी ने भाजपा को 15 दिसंबर 2015 को पत्र लिख कर जानकारी दे दी थी कि 24 जनवरी को भाजपा के लिए एसकेएम की बुकिंग करना संभव नहीं हो पा रहा है. इस दिन पहले से ही हॉल की बुकिंग है.
इसके बाद प्रभारी पदाधिकारी ने 15 जनवरी 2016 को भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा को पत्र लिख कर जानकारी दी कि जदयू की ओर से एक नवंबर 2015 का पंजाब नेशनल बैक का बना हुआ डिमांड ड्राफ्ट दिया गया है, जबकि भाजपा की ओर से 24 नवंबर को तैयार किया हुआ ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का डिमांड ड्राफ्ट दिया गया है. जदयू ने 26 फरवरी 2015 को हॉल की बुकिंग के लिए आवेदन दिया था. इस आधार पर भाजपा द्वारा दी गयी राशि को वापस करने की कार्रवाई की जा रही है. अगर भाजपा चाहे तो किसी दूसरी तारीख को वह कार्यक्रम कर सकती है.
क्या है नियम
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग के लिए कोई भी कभी आवेदन दे सकता है. इसके बाद जिस तिथि को हॉल की बुकिंग चाहिए, उस दिन के लिए राशि जमा करनी होती है. पहले मैनुवल काम होता था और डिमांड ड्राफ्ट लेकर उसकी रशीद दी जाती थी. इसके बाद देखा जाता था कि उस तारीख में एक या एक से ज्यादा संगठन ने तो राशि जमा नहीं की है.
ऐसे में जिस संगठन की ओर से पहले डिमांड ड्राफ्ट दिया जाता है उसे ही हॉल की बुकिंग दी जाती है. 29 दिसंबर 2015 से नियम में बदलाव कर दिया गया है और अब एसकेएम समेत गांधी मैदान की ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है. इसमें यह फायदा है कि अगर किसी तारीख में यह पहले से बुक हैं तो दूसरे की बुकिंग नहीं होगी.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के आवंटन पर कार्यालय में जमा किये गये कागजातों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. जिनका डिमांड ड्राफ्ट पहले जमा होगा, उन्हें एसकेएम का आवंटन किया जायेगा.
आनंद किशोर, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना
कर्पूरी की आत्मा को कष्ट दे रही भाजपा : नीरज
जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है. जब सबकुछ आइने की साफ हो गया है, फिर भी वह कुटिल राजनीति कर रही है.
पहले कर्पूरी ठाकुर को भाजपा ने मानसिक रूप से कष्ट दिया और अब उनकी आत्मा को कष्ट दे रही है. पिछले साल भी इसी तरह का भाजपा ने बखेड़ा खड़ा किया था और बाद में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजन किया था, जिसमें उसने कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने से ज्यादा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की पब्लिसिटी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें