पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र केबड़ी पटनदेवी रोड में रहनेवाले अधेड़ व्यक्ति ने बुधवार की रात पंखे में रस्सी के फंदे से झूल जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
घटनास्थल पर डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष बीके सिंह भी पहुंचे और मामले में छानबीन की. पत्नी व बेटे के वियोग में 55 वर्षीय निरंजन सिंह डिप्रेशन में चल रहे थे.
बताया जाता है कि करीब तीन वर्ष पहले दुर्घटना में बेटे की मौत हो गयी थी. उनकी पत्नी भी छह वर्ष पूर्व गायब हो गयी थी. इसके बाद से वह बेटी के यहां रहते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है.