पटना सिटी: कारखाना से बाइक में पेट्रोल डलवाने निकले दो युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. कारखाना मालिक मो गुड्डू ने दोनों के गायब होने का मामला खाजेकलां थाना में दर्ज कराया है.
घटना के संबंध में नग व स्टोन कारखाने के संचालक मो गुड्डू ने बताया कि सोनार टोली मुहल्ले में रहनेवाले लक्ष्मी नारायण प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार व छोटी बाजार रौशन कॉलोनी में रहनेवाले मो जफीर का 18 वर्षीय पुत्र मो राजा नौ दिसंबर की शाम चार बजे बाइक (बीआर01एई/ 2477) में पेट्रोल डलवाने की बात कह कर कारखाने से निकले थे. इसके बाद से दोनों का कोई अता-पता नहीं है. मंगलवार को दोनों की गुमशुदगी का मामला कारखाना मालिक ने परिजनों के साथ जा कर खाजेकलां थाना में दर्ज कराया.
बुधवार को लापता युवकों के परिजन व कारखाना मालिक समेत मुहल्ले के लोग डीएसपी राजेश कुमार से मिले और घटना की जानकारी दी. डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लापता अनूप के भाई संतोष ने बताया कि दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहे हैं.