12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉजीटिव रह कर ले जीवन का आनंद

पाॅजीटिव रह कर ले जीवन का आनंद- ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने किया हेल्थ व वैलनेस फेस्टिवल का आयोजन- फिल्म स्टार मनीषा कोइराला रहेंगी फेस्टिवल में मौजूदलाइफ रिपोर्टर.पटनाजब मुझे कैंसर हुआ, तब इसके इलाज के वक्त मैंने हमेशा खुद की पॉजीटिव सोच को आगे रखा. यह ऐसा वक्त होता है, जहां पॉजीटिव सोच की जरूरत होती […]

पाॅजीटिव रह कर ले जीवन का आनंद- ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने किया हेल्थ व वैलनेस फेस्टिवल का आयोजन- फिल्म स्टार मनीषा कोइराला रहेंगी फेस्टिवल में मौजूदलाइफ रिपोर्टर.पटनाजब मुझे कैंसर हुआ, तब इसके इलाज के वक्त मैंने हमेशा खुद की पॉजीटिव सोच को आगे रखा. यह ऐसा वक्त होता है, जहां पॉजीटिव सोच की जरूरत होती है. मेरे साथ मेरे परिवार वाले, दोस्त सभी ने पॉजीटिव सोच रखी. मेरे इलाज के वक्त घर, समाज, दोस्त और डॉक्टरों ने पूरा सपोर्ट किया. यह बातें फेमस फिल्म स्टार मनीषा कोइराला ने होटल मौर्य में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में कही. इस प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की तरफ से किया गया था. ज्ञात हो कि यह फाउंडेशन देश में पहली बार अपनी तरह के एक अलग हेल्थ एंड वैलनेस फेस्टिवल 2016 का आयोजन कर रहा है, जिसका विषय बॉडी, माइंड एंड सोल है. इसका आयोजन अधिवेशन भवन में होगा. इस कांफ्रेंस में काउंसलर शान खटाऊं, मैक्स हॉस्पिटल नयी दिल्ली की डॉक्टर मीनू वालिया, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की अध्यक्ष स्नेहा राउत्रे, फाउंडेशन के सचिव गंगा कुमार, पद्मश्री डॉक्टर जेके सिंह, कॉलमनिस्ट अरूण सिंह, मनीषा कोइराला के माता पिता के साथ कई और लोग उपस्थित थे.तीन दिनों का है आयोजनइस आयोजन में अपनी बात कहते हुए स्नेहा राउत्रे ने कहा कि पॉजीटिव मूव, माइंड, बॉडी और सोल का कांसेप्ट मनीषा कोइराला का है. इस फाउंडेशन के जरिये उनकी सोच को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्हाेंने बताया कि कैंसर सरवाइवर के लिए एक ऐप भी बनाया गया है. इस एेप को शुक्रवार से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. आयोजन में अपनी बात रखते हुए डॉक्टर मीनू वालिया ने कहा कि देश के पूर्वी हिस्से में हेल्थ कांसेप्ट अलग होता है. उन्होंने इस कांसेप्ट के लिए मनीषा कोइराला को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी है तो अवेयरनेस की जरूरत ज्यादा है. बेहतर तरीके से आयोजन की तारीफइस पूरे आयोजन के बारे में बताते हुए मनीषा कोइराला ने कहा कि यह आइडिया मेरा और शान खटाऊं का था लेकिन इसका इतने बेहतर तरीके से लागू होना तारीफ के काबिल है. यह मेरा खुद का अनुभव है कि ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाये जहां हेल्थ और उससे जुड़ी बातें हो. यह हमारा ड्रीम था और यह अकेले की चीज नहीं थी. इसमें सबका सहयोग चाहिए खास कर मीडिया का इसमें बड़ा रोल है. मनीषा ने कहा कि जब हम बीमार पड़ते हैं तब सेहत के बारे में सोचते हैं. हमने जागरूकता के लिए यह स्टेप रखा है. कैंसर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान अकेलापन महसूस होता है. प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित पद्मश्री डॉक्टर जेके सिंह ने कहा कि देश में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीमार पड़ने पर फिजिकली इलाज करते हैं, लेकिन अगर किसी की बीमारी का मानसिक और आध्यात्मिक तरीके से इलाज हो तो वह बेहतर परिणाम दे सकता है. कैंसर में मॉडर्न मेडिसीन की अपनी एक लिमिट है. इलाज में ऐसा एक वक्त आता है जब हम यह कहते हैं कि ठीक नहीं कर सकते हैं. इसके बाद पेडीट्रिक केयर करते हैं. इससे लोगों को राहत मिलती है. यदि कैंसर शुरू में ही पता चल जाये तो ऐसे 70 प्रतिशत मामले को सौ प्रतिशत सही कर सकते हैं. 30 प्रतिशत में इलाज करते हैं. इस हालात में मानसिक आध्यात्मिक रूप से ताकत मिलती है. फाउंडेशन का यह काम अलग है. इसे देखने सुनने वाले को लाभ मिलेगा. वहीं शान खटाऊं ने कहा कि ऐसा प्रयास हो यह शुरू से हमारा सपना था. एक सवाल के जवाब में मनीषा ने कहा कि कैंसर की अंतिम अवस्था में भी डॉक्टर बेहतर करने की कोशिश करते हैं. जब मैैं यूएसए में थी तो मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. आज का अायोजनअधिवेशन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में शुक्रवार को सुबह सात से 11 बजे तक आउटडोर एक्टिविटी का आयोजन किया जायेगा. जिसमें योगा, रेकी, मेडिटेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, काउंसेलिंग ऑन फूड एंड वेलनेस का आयोजन होगा. उद्घाटन सत्र के चीफ गेस्ट पटना हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी होंगे. वहीं सम्मान समारोह के चीफ गेस्ट राज्यपाल रामनाथ कोविंद होंगे. उद्घाटन सत्र में स्वागत भाषण ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन की प्रमुख स्नेहा राउत्रे देंगी. जबकि उद्घाटन भाषण सीएम के सचिव चंचल कुमार देंगे. इसमें मनीषा कोइराला रिजन टू ऑर्गनाइज एंड रिलिवेंस ऑफ हेल्थ एंड वेलनेस फेस्टिवल इन प्रेजेंट डे पर स्पीच देंगी. इसके बाद डीजीपी, डेवलपमेंट कमीश्नर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और नेपाल की एमपी राजलक्ष्मी गोलचा का संबोधन होगा. अध्यक्षीय भाषण लोकसभी एमपी शुत्रुघ्न सिन्हा देंगे. पहले दिन के आयोजन में ही बॉडी थीम पर शॉर्ट फिल्म दिखायी जायेगी और योग गुरू एचआर नरेंद्र, आइआरसीएच, एम्स के डॉक्टर जीके रथ द्वारा अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर एक्सपर्ट्स की टीम का पैनल भी होगा. पहले दिन के ही आयोजन में शाम पांच बजे से सुहैल अहमद शहनाई पर और चंदन कुमार तबले पर कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें