पार्कों के पास अतिक्रमणकारियों पर चलेगा डंडा – प्रशासन जारी रखेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान – 17 जनवरी से हार्डिंग पार्क से हटेगा अतिक्रमण संवाददाता, पटना अब पार्कों के पास अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर प्रशासनिक डंडा चलेगा. इसमें शहर के वैसे पार्कों को चिह्नित किये गये है, जहां पर अतिक्रमण है. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है. अब तक दीघा और एनएमसीएच से स्थायी अतिक्रमण हटाया जा रहा था, जो पूरा हो चुका है. प्रशासन के लिए सरदर्द बन चुकी बिंद टोली से भी अतिक्रमण खत्म हो चुका है. इसी कड़ी में पार्कों के अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया है. 17 जनवरी से वीर कुंवर सिंह पार्क, हार्डिंग पार्क से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होगा. इसके बाद अन्य पार्कों की बारी आयेगी. इसमें पाटलिपुत्र पार्क, चिल्ड्रेन पार्क, एसके पुरी, किदवईपुरी पार्क आदि शामिल हैं. हार्डिंग पार्क में यूपी से आकर रह रहे हैं 55 खानाबदोश परिवार पुराना बस स्टैंड यानी हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में पिछले कई महीनों से आर ब्लॉक के पास हटाये गये अतिक्रमणकारियों ने बसेरा बना लिया था. इसके बाद तीन महीने से यूपी से आये 55 खानाबदोश परिवार ने अपना अस्थायी आशियाना बना लिया है. इसके कारण पूरे पार्क पर कब्जा हो गया है. यही नहीं यहां रह रहे लोगों पर अक्सर इस इलाके में हो रहे अपराध में भूमिका भी सामने आती रही है. प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटाने के पहले गत शुक्रवार को लोगों से मिलकर जानकारी भी दे दी है कि वे हट जायें नहीं, तो जबरन उन्हें हटा दिया जायेगा. साथ ही बाकी पार्कों के पास भी छोटे पैमाने पर अतिक्रमण है. कोट: हार्डिंग पार्क से अतिक्रमण 17 जनवरी से हटाया जायेगा. यहां के लोगों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इसके बाद बाकी पार्कों के पास से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. रेयाज अहमद खान, एसडीएम, पटना सदर\\\\B
पार्कों के पास अतक्रिमणकारियों पर चलेगा डंडा
पार्कों के पास अतिक्रमणकारियों पर चलेगा डंडा – प्रशासन जारी रखेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान – 17 जनवरी से हार्डिंग पार्क से हटेगा अतिक्रमण संवाददाता, पटना अब पार्कों के पास अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर प्रशासनिक डंडा चलेगा. इसमें शहर के वैसे पार्कों को चिह्नित किये गये है, जहां पर अतिक्रमण है. जिला प्रशासन ने अतिक्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement