12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पेंटाइन नाले पर अतक्रिमण हटाने के बाद करिये सर्वे

सर्पेंटाइन नाले पर अतिक्रमण हटाने के बाद करिये सर्वे -आयुक्त ने किया सर्पेन्टाइन नाला का निरीक्षण, दिया निर्देश-फोटो: अमृत जी- संवाददाता, पटना सर्पेंटाइन नाला पटना का बेहद महत्वपूर्ण नाला है. इस पर काफी अतिक्रमण किया गया है, इसे हटवाइए और उसके बाद सड़क बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू कीजिए. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर […]

सर्पेंटाइन नाले पर अतिक्रमण हटाने के बाद करिये सर्वे -आयुक्त ने किया सर्पेन्टाइन नाला का निरीक्षण, दिया निर्देश-फोटो: अमृत जी- संवाददाता, पटना सर्पेंटाइन नाला पटना का बेहद महत्वपूर्ण नाला है. इस पर काफी अतिक्रमण किया गया है, इसे हटवाइए और उसके बाद सड़क बनाने के लिए सर्वे का काम शुरू कीजिए. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सभी पदाधिकारियों के साथ सर्पेन्टाइन रोड नाला का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने इस नाले के पटना एयरपोर्ट स्थित पटेल गोलम्बर, हज भवन के पीछे, राजधानी वाटिका, सचिवालय, आर ब्लॉक होते हुए इस सर्पेन्टाइन नाला के मंदिरी नाला में मिलने तक के नौ महत्वपूर्ण जंक्शन का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आगे कहा कि सर्पेन्टाइन रोड नाला के ऊपर सड़क बनाने हेतु डीपीआर बनाने के लिए सर्वे के बाद मार्च तक डीपीआर बनाकर प्रस्तुत किया जाये ताकि उसके बाद टेंडर की कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण में महाप्रबंधक तकनीकी, बुडको, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता, नई राजधानी पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पटना सिटी पथ प्रमण्डल, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.यह नाला क्यों है खास? -नाले की लंबाई 18500 फीट है.-औसत चौड़ाई 20 फीट और गहराई 7-8 फीट -पटेल चौक, एयरपोर्ट से लेकर बोरिंग कैनाल रोड तक है फैलाव -मंदिरी नाला में मिलता है सर्पेंटाइन नाला -20 से ज्यादा बड़े इलाकों में बसे कॉलोनियों का पानी गिरता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें