13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद महिला कॉलेज में बन गया कैबिनेट

अरविंद महिला कॉलेज में बन गया कैबिनेट कैबिनेट की छह कमेटी बनी है. सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिलाकर है 10 छात्राएंअब छात्राएं कैबिनेट के पास रख सकती हैं समस्यालाइफ रिपोर्टर, पटनाश्री अरविंद महिला कॉलेज में भी अब स्टूडेंट्स कैबिनेट का गठन हो गया है. सोमवार को प्रॉक्टॉरियल बोर्ड की बैठक में स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन […]

अरविंद महिला कॉलेज में बन गया कैबिनेट कैबिनेट की छह कमेटी बनी है. सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिलाकर है 10 छात्राएंअब छात्राएं कैबिनेट के पास रख सकती हैं समस्यालाइफ रिपोर्टर, पटनाश्री अरविंद महिला कॉलेज में भी अब स्टूडेंट्स कैबिनेट का गठन हो गया है. सोमवार को प्रॉक्टॉरियल बोर्ड की बैठक में स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन कर दिया गया. इसके लिए सभी विभाग व स्टूडेंट्स की सहमति से इसका गठन किया गया. कॉलेज प्रॉक्टर डॉ उषा झा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ छह कमेटी बनायी गयी है. इसमें अनुशासन कमेटी, कल्चलर कमेटी, सफाई व स्वास्थ्य कमेटी, मीडिया कमेटी, लाइब्रेरी व ऑफिस कमेटी और एनएसएस कमेटी बनायी गयी है. सभी कमेटी कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज कैंपस की सफाई, छात्राओं की समस्या का समाधान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स व एनएसएस व छात्राओं के बीच अनुशासन बनाये रखने में अपना योगदान देंगी. कमेटी सलेक्शन में डॉ बी मौर्या, डॉ इशरार हसन खान व डॉ मिनी सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. श्रीअरविंद महिला कॉलेज की कैबिनेट है येअनुशासन कमेटी की अध्यक्ष मधुलिका तिवारी व उपाध्यक्ष नुसरत जहां बनी. कल्चरल कमेटी की अध्यक्ष ऋचा राज व उपाध्यक्ष साक्षी बनी. सफाई व स्वास्थ्य कमेटी की अध्यक्ष नीलम वर्मा व उपाध्यक्ष स्वीटी कुमारी बनी है. मीडिया सेल की अध्यक्ष कोनिका कुमारी व उपाध्यक्ष आकांक्षा पांडेय बनी है. लाइब्रेरी व ऑफिस कमेटी की अध्यक्ष पल्लवी व उपध्यक्ष रश्मि बनी है. एनएसएस कमेटी की अध्यक्ष प्रिया राज व उपाध्यक्ष रौशनी को बनायी गया है. इसके साथ प्रत्येक कमेटी में आठ-आठ छात्राओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें