19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पहले आम में आने लगे मंजर, बेमौसम खिल रहे हैं फूल

समय से पहले आम में आने लगे मंजर, बेमौसम खिल रहे हैं फूलमौसम में बदलाव. ठंड के मौसम में ओस नहीं गिरने की मार फल और फूलों पर भीसंवाददाता, पटनाआप भी महसूस कर रहे होंगे कि इस बार ठंड बहुत कम पड़ रही है. फरवरी में जैसा तापमान होता था वैसा जनवरी में महसूस हो […]

समय से पहले आम में आने लगे मंजर, बेमौसम खिल रहे हैं फूलमौसम में बदलाव. ठंड के मौसम में ओस नहीं गिरने की मार फल और फूलों पर भीसंवाददाता, पटनाआप भी महसूस कर रहे होंगे कि इस बार ठंड बहुत कम पड़ रही है. फरवरी में जैसा तापमान होता था वैसा जनवरी में महसूस हो रहा है. इस साल मौसम में आये बदलाव का असर इंसानों के साथ-साथ फल-फूलों पर भी पड़ने लगा है. बिज्जू आम में अभी से मंजर आने लगे हैं. वहीं, कुछ ऐसे फूल खिलने लगे हैं जो आम तौर पर जनवरी के आखिर या फरवरी में खिला करते थे.ओस की कमी से हुआ ऐसाभौगोलिक विशेषज्ञ आरबीपी सिंह ने बताया कि 15 से 20 जनवरी तक जो तापमान होना चाहिए वह अभी है. इसका असर फल-फूलों पर भी दिखने लगा है. इसका सबसे बड़ा कारण ओस का कम पड़ना है. इस ठंड में ओस नहीं के बराबर गिरी है. साथ ही पछुआ हवा भी मौसम को प्रभावित नहीं कर पायी है. इस कारण आम में मंजर आने की स्थिति आ गयी है. उन्होंने बताया कि बांका से रिपोर्ट मिली है कि वहां बिज्जू आम में मंजर आ रहे हैं और कुछ फूल खिलने लगे हैं. ऐसा आम तौर पर 15 जनवरी के बाद ही होता था. रबी के दाने नहीं होंगे मजबूत, जल्द पकने लगेंगे गेंहू के दाने भौगोलिक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो ओस की बूंदें दिसंबर मध्य से जनवरी मध्य तक काफी पड़ती हैं. लेकिन, इस बार बंगाल की खाड़ी का तापमान बढ़ने व पछुआ हवा नहीं बहने से ओस नहीं गिरी. ऐसे में रबी की खेती होगी, लेकिन दाना मजबूत नहीं होगा. जिस तरह से अभी का तापमान है, उससे गेहूं जल्द पकने लगेगा. फसल का ग्रोथ कितना होगा, कहना मुश्किल है.14 और 15 जनवरी को कोहरे का कहरहिमाचल प्रदेश में हुए मौसम के बदलाव का असर 14 और 15 जनवरी को बिहार में भी पड़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इन दो दिनों में ठंड भी अधिक पड़ेगी. सुबह में कोहरा रहने से सूर्य की रोशनी देर से धरती तक पहुंचेगी और उतनी देर तक अधिक ठंड रहेगी. किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर व भागलपुर में अधिक कोहरा रहेगा. राजधानी में दस बजे के बाद धीरे-धीरे कोहरा छटने लगेगा. कोट : तत्काल में अभी मौसम में कुछ विशेष बदलाव नहीं दिख रहा है. 14 और 15 जनवरी को को कोहरा बढ़ने की संभावना है. रात के तापमान में बदलाव होता रहेगा और दिन में अभी आसमान साफ रहेगा. यह परिवर्तन नमी बढ़ने से होगा. एके सेन, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें