ऐसे में हर किसी के निजी जीवन के बारे में कैसे जान सकते हैं. जहां तक बात है धरने की, तो हमने कोई धरना ही नहीं दिया था, तो धरने में मुन्नी देवी के शामिल होने की बात कैसे की जा सकती है? हम की बैठक : मांझी के आवास पर हम की कोर कमिटी की बैठक हुई.
सभाओं में आते हैं हजारों लोग : मांझी
पटना. बहेड़ी प्रमुख मुन्नी देवी मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि सभाओं में तो हजारों लोग आते हैं. लोग मंच पर आ कर सम्मानित करते हैं. ऐसे में हर किसी के निजी जीवन के बारे में कैसे जान सकते हैं. जहां तक बात है धरने की, […]
पटना. बहेड़ी प्रमुख मुन्नी देवी मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि सभाओं में तो हजारों लोग आते हैं. लोग मंच पर आ कर सम्मानित करते हैं.
बैठक में 12 जनवरी को बिहार के हर जिले में प्रदेश के किसानों की समस्याओं और बढ़ते अपराध को लेकर होने वाले धरने पर चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल, अजीत कुमार, अनिल कुमार, जगदीश शर्मा, रवींद्र राय, संतोष कुमार सुमन, गजेन्द्र मांझीआिद शामिल हुए. हम के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को होगी, जबकि 17 जनवरी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement