10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा मंत्री के सामने ही जम कर चले लात-घूंसे

शिक्षा मंत्री के सामने ही जम कर चले लात-घूंसे – पटना कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में एआइएसएफ ने मंत्री व कुलपति के विरोध में लगाये नारे – संगठन के एक छात्र के मंच पर चढ़ जाने पर कॉलेज के लड़कों ने कर दी पिटाई, मंत्री ने की घटना की निंदा संवाददाता, पटना पटना कॉलेज […]

शिक्षा मंत्री के सामने ही जम कर चले लात-घूंसे – पटना कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह में एआइएसएफ ने मंत्री व कुलपति के विरोध में लगाये नारे – संगठन के एक छात्र के मंच पर चढ़ जाने पर कॉलेज के लड़कों ने कर दी पिटाई, मंत्री ने की घटना की निंदा संवाददाता, पटना पटना कॉलेज का स्थापना दिवस शुरू ही हुआ था कि अचानक लात-घूंसे चलने लगे. उस समय मंच पर शिक्षा मंत्री, कुलपति और प्राचार्य सभी बैठे थे. हॉल में भी खचाखच लोग भरे थे. कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही एआइएसएफ के कुछ छात्र शिक्षा मंत्री और कुलपति के विरोध में जम कर नारे लगाने लगे. वे छात्र संघ का चुनाव नहीं कराने, कुलपति के आवास से ही विवि चलाने और कार्यालय नहीं आने का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र नारे लगाते हुए मंच पर चढ़ गया, जिस पर हॉस्टल के अन्य छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद तो देखते-देखते ही दोनों और से मारपीट होने लगी और लात-घूंसे चलने लगे. हालांकि बाद में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घटना की निंदा की.बताया जाता है कि पटना कॉलेज के छात्रों ने एआइएसएफ के सुशील कुमार की जम कर पिटाई कर दी और लात-घूंसे से उन्हें पिटते हुए उन्हें सभागार से बाहर कर दिया गया. उन्हें गंभीर चोट आयी है. वहीं मंच पर चढ़ कर नारे लगा रहे अन्य छात्रों को सुरक्षा बलों ने बाहर किया. कॉलेज के छात्रों की नाराजगी इस बात से थी कि प्रदर्शन या आंदोलन सभाकक्ष से बाहर किया जाना चाहिए था. उधर एआइएसएफ ने भी इस घटना की तीव्र निंदा की है और इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला बताया. कोटइस घटना की जितनी निंदा की जाये, कम है. इस तरह के माहौल में प्रदर्शन का यह तरीका ठीक नहीं है. प्रदर्शन करना ही था या कोई मांग थी, तो छात्र सभाकक्ष और प्रशासनिक भवन के बाहर करते इस तरह समारोह के बीच में आना और मंच पर चढ़ जाना, अनुशासनहीनता है. किसी भी विरोध का तरीका ऐसा नकारात्मक नहीं होना चाहिए. – प्रो रणविजय कुमार, प्राचार्य, पटना कॉलेज::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::मारपीट के विरोध में सोमवार को पीयू बंद करायेगा एफआइअएसएफपटना. एआइएसएफ ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान संगठन के छात्रों की पिटाई के विरोध में सोमवार को पीयू बंद कराने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त राज्य भर के शिक्षण संस्थानों को भी बंद कराया जायेगा. एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार ने घटना की निंदा की है और कहा कि यह काफी शर्मनाक है कि शिक्षा मंत्री के सामने ही एक छात्र संगठन के छात्रों को बुरी तरह पीटा गया. समाजवादी छात्र सभा के धीरज सिंह यादव ने भी घटना की निंदा की और इसके विरुद्ध सड़क पर उतरने की बात कहीं. वहीं छात्र राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष मो तनवीर व प्रशांत यादव ने इस घटना को विवि का काला अध्याय बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें