पटना : अब थानाध्यक्ष के साथ ही डीएसपी भी रात्रि गश्ती करेंगे. इसके साथ ही एसएसपी व सिटी एसपी को भी रात्रि गश्ती का हिसाब देना होगा. डीआइजी शालीन ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें रात्रि गश्ती करनी होगी. क्योंकि दिन में उनकी गश्ती नहीं होती है. जहां-जहां भी चेकिंग प्वायंट बने है वहां पुलिस लाइन से पदाधिकारी व सिपाही आते है. इसके कारण उनकी कोई ड्यूटी नहीं रहती है. शनिवार को डीआइजी शालीन ने तमाम डीएसपी को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया है और उनसे थानाध्यक्षों द्वारा की गयी गश्ती व वाहन चेकिंग के लिए चलाये गये अभिियान का स्स्थान व समय पूछा जायेगा.
इसके साथ ही उन्हें उनकी जिम्मेवारी बतायी जायेगी और उन्हें भी रात्रि गश्ती कर इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया जायेगा. डीएसपी द्वारा की गयी गश्ती व चेकिंग की रिपोर्ट की जानकारी वे सिटी एसपी से लेंगे और सिटी एसपी व एसएसपी की गश्ती की समीक्षा वे खुद करेंगे. डीआइजी शालीन ने बताया कि अपराध नियंत्रण सभी पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है और उन्हें अपना कार्य करना चाहिए.
दिन में चेकिंग के लिए तो कई प्वायंट पर चेकिंग जारी है और उसके अच्छे प्रभाव भी नजर आ रहे है. शहर में हर थानों से वाहन चोरी की घटनाओं में काफी कमी आयी है. रात्रि गश्ती से अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी.
वाहन चेकिंग से आयी वाहन चोरी की घटनाओं में कमी
वाहन चेकिंग से वाहन चोरी की घटनाओं में काफी कमी आयी है. दिन में तो वाहन चेकिंग हो रही है और उसका फल भी निकल कर सामने आ रहा है, लेकिन रात में चोरी की घटनाएं नहीं कम रही है और रात्रि गश्ती काफी कमजोर है. जिसके कारण यह व्यवस्था डीआइजी केंद्रीय शालीन ने की है. इस पर अमल नहीं करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.