12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामकाज में सुधार लाना मेरे लिए चुनौती : चौधरी

इधर शिक्षा मंत्री ने लगाया जनता दरबार पटना : शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने सोमवार को सदाकत आश्रम में आये लोगों की शिकायतें सुनीं. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सोमवार काे आये फरियादियों से कहा कि शिक्षा विभाग, भविष्य का निर्माण करने वाला विभाग है. […]

इधर शिक्षा मंत्री ने लगाया जनता दरबार
पटना : शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने सोमवार को सदाकत आश्रम में आये लोगों की शिकायतें सुनीं. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सोमवार काे आये फरियादियों से कहा कि शिक्षा विभाग, भविष्य का निर्माण करने वाला विभाग है. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा का बजट, राज्य के कुल बजट का 24 प्रतिशत है.
विभाग में सुधार लाना, हमारे लिये चुनौती है. राज्य में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार लाने एवं राज्य के विश्वविद्यालयों में उच्च तकनीक का विकास करने को गंभीर है. इसी आलोक में राज्यपाल ने आगामी 18 जनवरी को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है.
छात्र-छात्राओं का 12 तक खाता खोलने का निर्देश
पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का बैंक एकाउंट खोलने के लिए 12 जनवरी तक समय बढ़ा दिया गया है.बिहार शिक्षा परियोजना में आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को खाता खोलने का निर्देश दिया गया. शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बैठक में जिलावार बच्चों का एकाउंट खोले जाने की समीक्षा की गयी. 12 तक सभी बच्चों का एकाउंट खोल लेने का निर्देश दिया. 18 से क्लास एक से 10 तक की छात्राओं, आरक्षित कोटि के छात्र व सामान्य वर्ग के छात्र जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख से कम है, राशि दी जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें